हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गांव के गरीब आदमी को सरकार देगी 20 मादा और एक नर भेड़ - जेपी दलाल

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल शुक्रवार को लोहारू पहुंचे. यहां से उन्होंने 20 मादा और एक नर भेड़ देने की योजना शुरू की. साथ ही ये बताया कि ये योजना गरीब लोगों के लिए बनाई गई है. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा.

agriculture minister jp dalal visits to bhiwani
agriculture minister jp dalal visits to bhiwani

By

Published : Jan 10, 2020, 5:39 PM IST

भिवानी:प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि मनोहर लाल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय की नीतियों पर चलने वाली सरकार है. उन्होंने बताया कि गावों में रहने वाले ऐसे लोग जिनके पास आमदनी का कोई साधन नहीं है और जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, उन्हें प्रदेश सरकार के पशुपालन विभाग की ओर से 20 मादा और एक नर भेड़ प्रदान की जाएगी.

लोहारू से शुरू किया जाएगा पायलट प्रोजेक्ट- जेपी
जेपी दलाल ने बताया कि ये योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लोहारू हलके से शुरू की जा रही है, जिसे बाद में पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा. बता दें कि कृषि मंत्री अपने धन्यवादी दौरे के तहत कुड़ल, ढिगावा, सिंघानी, गिगनाऊ, ढाणी टोडा सहित विभिन्न गावों में लोगों को संबोधित कर रहे थे.

'गांव के गरीब आदमी को सरकार देगी 20 मादा और एक नर भेड़'

ये भी पढ़ें- एक यूनिट ब्लड से बच सकेगी 3 मरीजों जान! भिवानी सिविल हॉस्पिटल में लगी कंपोनेंट मशीन

'सभी गांवों का एक समान विकास होगा'
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वो हर गांव की बिजली-पानी, गलियों सहित सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करेंगे और सभी को साथ लेकर हलके का विकास करेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की कि वो अपनी समस्याओं और जरूरतों के बारे में समय-समय पर उनको अवगत करवाते रहें.

'कांग्रेस को विकास की चिंता नहीं है'
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस सहित विपक्षी दलों को देश और प्रदेश के विकास की चिंता नहीं है, बल्कि ये लोग कथित तौर पर दंगा-फसाद करवाने में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया में नेपाल और भारत ही हिंदू बाहुल्य देश हैं और किसी भी देश से प्रताड़ित हिंदू इन देशों में नहीं आएगा, तो कहां जाएगा. उन्होंने सीएए पर विपक्ष के विरोध को राजनीति से प्रेरित बताया.

'भिवानी में बागवानी और पशुपालन को दिया जाएगा बढ़ावा'
कृषि मंत्री ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार समाज के हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर गरीब से गरीब आदमी को सबल बनाने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि कृषि को लाभकारी बनाने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए लोहारू जैसे क्षेत्रों में परंपरागत खेती के साथ-साथ बागवानी और पशुपालन को बढ़ावा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details