भिवानी: प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के समुचित विकास के लिए प्रयासरत हैं. प्रदेश के कृषि एवं पशु पालन मंत्री जेपी दलाल (Agriculture Minister JP Dalal ) ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके आग्रह पर लोहारू विधानसभा (Development of Loharu Assembly) क्षेत्र के 55 गांवों में व्यायामशाला, 36 गांवों के जोहड़ों व तालाबों को पाइप लाइन से जोड़ना, 13 गांवों में स्वच्छ पेयजल के लिए जलघर व बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण व 11 गांवों में स्टेडियम का निर्माण करवाने सहित कई विकास योजनाओं के लिए करोड़ों रुपए की राशि की घोषणा की है. जिसके चलते लोहारू विधानसभाग क्षेत्र का पूर्ण विकास हो सकेगा.
कृषि मंत्री ने इसके लिए मुख्यमंत्री (JP Dalal thanks to CM) का आभार भी जताया. कृषि मंत्री जेपी दलाल (Minister JP Dalal) ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोहारू के विकास को लेकर कई घोषणाएं की हैं. लोहारू में सीवरेज पाइप लाइन को दुरूस्त करवाया जाएगा और पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी. लोहारू के पुराने रेस्ट हाउस की जगह आधुनिक रेस्ट हाउस का निर्माण करवाया जाएगा. फरटिया भीमा, सेहर से छापड़ा के रास्ते पर ढ़ाणी मनसुख गांव में रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण करवाया जाएगा. बहल की उप तहसील के लिए भवन का निर्माण भी प्रस्तावित है. साथ ही लोहारू के लघु सचिवालय का विस्तार भी करवाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि सिघानी में शहीदी स्मारक की स्थापना की जाएगी. वहीं गांव मढ़ोली कला,ओबरा, चहड़ कला तथा घंघाला में सामुदायिक भवनों का निर्माण करवाया जाएगा. लोहारू की सीएचसी को अपग्रेड करके स्टाफ क्वाटरों का निर्माण करवाया जाएगा. जेपी दलाल ने बताया कि ओबरा, नूनसर, बिसलवास तथा कूडल गांव के सब सेंटरों के भवनों का निर्माण भी प्रस्तावित है. उन्होंने बताया कि सिवानी के खेड़ा में करोड़ों रुपए की लागत से सिंचाई भवन का निर्माण करवाया जाएगा, जिसमें रेस्ट हाउस, कार्यालय तथा स्टाफ क्वाटरों का निर्माण करवाया जाएगा.
कृषि मंत्री ने इन विकास कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि इन सभी गांवों या शहरों में करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत करवाकर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा. कृषि मंत्री ने बताया कि कासनी कला, सुरपुरा कला, सुरपुरा खुर्द, गोपालवास, पहाड़ी, कुशलपुरा, बुढेडी, अमीनपुर, चहड कला, गरवा, गुरेरा तथा बुद्घ शैली आदि गांवों में स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सिवानी के नए बस स्टैंड में हरियाणा राज्य परिवहन के सब डिपो की स्थापना की जाएगी.