हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लोहारू विधानसभा क्षेत्र का होगा सम्पूर्ण विकास, CM ने की हैं करोड़ों की घोषणाएं: कृषि मंत्री

प्रदेश के समुचित विकास के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रयासरत हैं. प्रदेश के कृषि एवं पशु पालन मंत्री जेपी दलाल (Agriculture Minister JP Dalal) ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके आग्रह पर लोहारू विधानसभा (Development of Loharu Assembly) क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए की घोषणाएं की है.

Agriculture Minister JP Dalal thanks to CM for Development of Loharu Assembly
लोहारू विधानसभा क्षेत्र का होगा सम्पूर्ण विकास, मुख्यमंत्री ने की करोड़ों रुपए की घोषणाएं- कृषि मंत्री

By

Published : Dec 3, 2022, 3:45 PM IST

भिवानी: प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के समुचित विकास के लिए प्रयासरत हैं. प्रदेश के कृषि एवं पशु पालन मंत्री जेपी दलाल (Agriculture Minister JP Dalal ) ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके आग्रह पर लोहारू विधानसभा (Development of Loharu Assembly) क्षेत्र के 55 गांवों में व्यायामशाला, 36 गांवों के जोहड़ों व तालाबों को पाइप लाइन से जोड़ना, 13 गांवों में स्वच्छ पेयजल के लिए जलघर व बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण व 11 गांवों में स्टेडियम का निर्माण करवाने सहित कई विकास योजनाओं के लिए करोड़ों रुपए की राशि की घोषणा की है. जिसके चलते लोहारू विधानसभाग क्षेत्र का पूर्ण विकास हो सकेगा.

कृषि मंत्री ने इसके लिए मुख्यमंत्री (JP Dalal thanks to CM) का आभार भी जताया. कृषि मंत्री जेपी दलाल (Minister JP Dalal) ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोहारू के विकास को लेकर कई घोषणाएं की हैं. लोहारू में सीवरेज पाइप लाइन को दुरूस्त करवाया जाएगा और पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी. लोहारू के पुराने रेस्ट हाउस की जगह आधुनिक रेस्ट हाउस का निर्माण करवाया जाएगा. फरटिया भीमा, सेहर से छापड़ा के रास्ते पर ढ़ाणी मनसुख गांव में रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण करवाया जाएगा. बहल की उप तहसील के लिए भवन का निर्माण भी प्रस्तावित है. साथ ही लोहारू के लघु सचिवालय का विस्तार भी करवाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि सिघानी में शहीदी स्मारक की स्थापना की जाएगी. वहीं गांव मढ़ोली कला,ओबरा, चहड़ कला तथा घंघाला में सामुदायिक भवनों का निर्माण करवाया जाएगा. लोहारू की सीएचसी को अपग्रेड करके स्टाफ क्वाटरों का निर्माण करवाया जाएगा. जेपी दलाल ने बताया कि ओबरा, नूनसर, बिसलवास तथा कूडल गांव के सब सेंटरों के भवनों का निर्माण भी प्रस्तावित है. उन्होंने बताया कि सिवानी के खेड़ा में करोड़ों रुपए की लागत से सिंचाई भवन का निर्माण करवाया जाएगा, जिसमें रेस्ट हाउस, कार्यालय तथा स्टाफ क्वाटरों का निर्माण करवाया जाएगा.

कृषि मंत्री ने इन विकास कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि इन सभी गांवों या शहरों में करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत करवाकर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा. कृषि मंत्री ने बताया कि कासनी कला, सुरपुरा कला, सुरपुरा खुर्द, गोपालवास, पहाड़ी, कुशलपुरा, बुढेडी, अमीनपुर, चहड कला, गरवा, गुरेरा तथा बुद्घ शैली आदि गांवों में स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सिवानी के नए बस स्टैंड में हरियाणा राज्य परिवहन के सब डिपो की स्थापना की जाएगी.

इन नहरों का होगा पुननिर्माण: कृषि मंत्री ने बताया कि दमकौरा डिस्ट्रीब्यूटरी का पुननिर्माण करवाया जाएगा. इसी प्रकार गोकलपुरा सब माइनर, देवराला सब माइनर, लोहारू सब माइनर, कुडल सब माइनर, चहड़ खुर्द सब माइनर, सिरसी सब माइनर, नांगल पाजू माइनर, नकीपुर माइनर का पुननिर्माण करवाया जाएगा. इसके अतिरिक्त लाडावास डिस्टीब्यूट्री के पुननिर्माण का कार्य करवाने की सीएम ने घोषणा की है.

इन गांवों में बनेंगे जिम: कृषि मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के गांव ढ़िगावा श्यामीयान, खरकड़ी बावन, बडदू धीरजा, फरटिया भीमा, गोठड़ा, बरालू, गिगनाउ, सोहासड़ा, बिठन, ढ़ाणी रामजस, ढ़ाणी लक्षमण, पहाड़ी, मनफरा, झुप्पा, बारवास, दमकौरा, सेहर, ढ़ाणा जोगी, गुरेरा, गेडावास, गरवा, गढ़वा, बिधवाना, कालोद, बडवा, झुपा कलां, बकतावर पुरा, रूपाणा, ढ़ाणी भाकरा, घघाला, सैनी वास, तलवानी, मोरका, कलाली, मंढोली खुर्द, ढ़ाणी सिलावाली, सुरपुरा कलां, कासनी कला, मंढोली कला, चहड कला, चहड खुर्द, गोकल पुरा, सिधनवा, ओबरा, सिरसी, पाजू तथा नुनसर गांव में व्यायामशाला/जिम की स्थापना की जाएगी.

इन गांवों में बिछेगी RCC पाइप लाइन: कृषि मंत्री ने बताया कि सिवानी में गउशाला तक, गोठडा में आलूहाना जोहड़ तक, देवराला में बलानिया जोहड़ तक, ढ़ाणी जोगी में सिरसीवाला जोहड़ तक, बढ़वा में श्मशान घाट मॉडल जोहड़ तक, बाढड़ा गंदा पानी की निकासी के लिए जोहड़ तक, बढ़वा में नोवाला जोहड़ तक, फरटिया केहर में बोलानी जोहड़ तक, ढ़ाणी ढोला में नाड़ी जोहडी तक, फरटिया भीमा, फरटिया केहर, झुप्पा कलां, जहड़ कला, सिघानी, अहमदवास, दगडोली, बैरान, बडदू चैना, फरटिया ताल, बुढेडा, कुडल का बास, चहड कलां, बडदु चैना, गैडावास, बुढ़ेडा, पाजू, ढ़ाणी टोडा, काकडोली हुकमी, बडदू चैना, गिगनाउ, झुप्पा कला, सोरडा जदीद आदि गांव के जोहड़ों तक 350 एमएम की आरसीसी पाईप लाईन बिछाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:कृषि मंत्री ने भिवानी को दी सौगात, जुई फीडर व जलाशय के पुनर्निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

ये भी पढ़ें:कृषि मंत्री जेपी दलाल की अधिकारियों को नसीहत, जनसेवक बनकर करें कार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details