भिवानी: प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल (agriculture minister jp dalal) ने मंगलवार को स्थानीय सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंडियों में फल व सब्जी विक्रेताओं को मार्केट फीस नहीं (market fees in haryana) देनी पड़ेगी. सरकार द्वारा एक प्रतिशत मार्केट फीस व एक प्रतिशत एचआरडीएफ फीस को माफ कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के खजाने को सालाना करीब 30 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारी वर्ग के साथ है और व्यापारियों के हितों के लिए निरंतर कल्याणकारी नीतियां लागू की जाती हैं.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि व्यापारी वर्ग के हितों पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अक्सर फल व सब्जी विक्रेता मार्केट फीस को माफ करने की मांग करते थे, जिसको सरकार ने गंभीरता से लेते हुए इस फीस को माफ कर दिया. राज्य सरकार द्वारा एक प्रतिशत मार्केट फीस व एक प्रतिशत एचआरडीएफ फीस को माफ कर दिया गया है. जिससे सरकार का करीब 30 करोड़ रुपये सालाना नुकसान होगा. इस पर फल व सब्जी विक्रेताओं ने कृषि मंत्री जेपी दलाल का आभार जताया और कहा कि वे सरकार के खजाने का नुकसान नहीं होने देंगे और किसी न किसी रूप से सहयोग जरूर करेंगे.