हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में फल व सब्जी विक्रेताओं को नहीं देनी पड़ेगी मार्केट फीस- जेपी दलाल

प्रदेश की मंडियों में फल व सब्जी विक्रेताओं को मार्केट फीस (market fees in haryana) नहीं देनी पड़ेगी. राज्य सरकार द्वारा एक प्रतिशत मार्केट फीस व एक प्रतिशत एचआरडीएफ फीस को माफ कर दिया गया है.

jp dalal
jp dalal

By

Published : Jan 11, 2022, 4:44 PM IST

भिवानी: प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल (agriculture minister jp dalal) ने मंगलवार को स्थानीय सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंडियों में फल व सब्जी विक्रेताओं को मार्केट फीस नहीं (market fees in haryana) देनी पड़ेगी. सरकार द्वारा एक प्रतिशत मार्केट फीस व एक प्रतिशत एचआरडीएफ फीस को माफ कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के खजाने को सालाना करीब 30 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारी वर्ग के साथ है और व्यापारियों के हितों के लिए निरंतर कल्याणकारी नीतियां लागू की जाती हैं.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि व्यापारी वर्ग के हितों पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अक्सर फल व सब्जी विक्रेता मार्केट फीस को माफ करने की मांग करते थे, जिसको सरकार ने गंभीरता से लेते हुए इस फीस को माफ कर दिया. राज्य सरकार द्वारा एक प्रतिशत मार्केट फीस व एक प्रतिशत एचआरडीएफ फीस को माफ कर दिया गया है. जिससे सरकार का करीब 30 करोड़ रुपये सालाना नुकसान होगा. इस पर फल व सब्जी विक्रेताओं ने कृषि मंत्री जेपी दलाल का आभार जताया और कहा कि वे सरकार के खजाने का नुकसान नहीं होने देंगे और किसी न किसी रूप से सहयोग जरूर करेंगे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए दिए जाने वाले रोजगार में अनुभव को दी जाए प्राथमिकता- CM

इस दौरान कृषि मंत्री ने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और मंडी परिसर से पानी निकासी व नियमित रूप से सफाई करने के निर्देश दिए. इस दौरान मंडी के व्यापारियों ने कृषि मंत्री से मंडी परिसर में सीवर व्यवस्था करवाने व पानी की निकासी का उचित प्रबंध करवाने की मांग की. इस पर कृषि मंत्री ने मौके पर मौजूद मार्केट कमेटी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में सीवरेज व्यवस्था के लिए योजना तैयार की जाए और यहां पर नियमित रूप से सफाई होनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में फल व सब्जी बिक्री का कार्य करने वाले व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details