भिवानी:हरियाणा में अगले साल होने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा करती नजर आ रही हैं. ऐसे में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार से पारदर्शिता के साथ योजनाएं लागू कर व्यवस्था परिवर्तन किया है. इससे प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है. सरकार ने कृषि एवं बागवानी क्षेत्र में अनेक योजनाएं लागू की हैं. जिससे किसानों की आमदनी भी बढ़ी है. उन्होंने कहा की सरकार की नीतियों से हर वर्ग खुश है, इससे बीजेपी केंद्र के साथ-साथ प्रदेश में भी एक बार फिर से दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल करने का संकल्प लिया है. इसको पूरा करने के लिए देश व प्रदेश के प्रत्येक गांव में हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है. सभी युवा देश को विकसित बनाने में भागीदारी निभा रहे हैं.
कृषि मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हजारों करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश की नहरों व माइनरों का निर्माण करवाने का काम किया है. जिससे नहरों में पानी की क्षमता बढ़ी है. तथा टेल तक पूरा पानी पहुंचा है. इससे किसानों को फसल सिंचाई के लिए पानी मिला है और पैदावार में भी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि अकेले भिवानी में 500 करोड़ रुपये नहरों के कार्यों पर खर्च हुए हैं. इसी तरह से प्रदेश के सभी पंप हाउस की पुरानी मशीनरी बदलकर नई लगाई गई हैं. किसानों को सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत 85 फीसदी तक सब्सिडी दी जा रही है. खेतों में टैंकों का निर्माण कराया गया है, ताकि पानी की स्टोरेज हो सके.