हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नहीं टला टिड्डी दल का खतरा, अलर्ट पर सरकार- कृषि मंत्री - जेपी दलाल जनता समस्या भिवानी

हरियाणा में हुए टिड्डी दल के हमले पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि खतर अभी टला नहीं है, लेकिन सरकार अलर्ट पर है. प्रबंध भी पूरे किए जा चुके हैं.

agricalture minister jp dalal on locust attack in haryana
नहीं टला टिड्डी दल का खतरा, अलर्ट पर सरकार- कृषि मंत्री

By

Published : Jun 29, 2020, 3:52 PM IST

भिवानी: बीते दिनों टिड्डी दल ने हरियाणा के कई जिलों में आतंक काटा था. राजस्थान से होते हुए महेंद्रगढ़ के बाद ये टिड्डी दल रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम और फरीदाबाद पहुंचा था. जहां इन टिड्डियों ने कई गांव में खड़ी फसल को तहस नहस किया था. वहीं कृषि मंत्री जेपी दलाल का कहना है कि अभी टिड्डी दल का खतरा टला नहीं है.

बता दें कि सोमवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल अपने आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनी. लोगों ने कृषि मंत्री के सामने बिजली, पानी और गली निर्माण जैसी अनेक समस्याएं रखी. इस पर कृषि मंत्री ने कुछ लोगों की समस्याएं मौके पर ही स्थानिय अधिकारियों को कहकर समाधान करवाया और कुछ समस्याएं चंडीगढ़ सीएम के समक्ष रखकर समाधान करवाने का भरोसा दिलाया.

नहीं टला टिड्डी दल का खतरा, अलर्ट पर सरकार- कृषि मंत्री

इस दौरान पिछले दिनों हुए टिड्डी दल के हमले पर कृषि मंत्री ने कहा कि अभी टिड्डी दल का खतरा टला नहीं है. सरकार और प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी है. किसानों को सरकार का साथ देने की जरूरत है. अगर दोबारा टिड्डियों ने हमला किया तो सरकार उससे निपटने के लिए तैयार है.

इसके साथ ही कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू हलके के लोगों की बदौलत वो मंत्री बने हैं. ऐसे में वो लोहारू के लोगों का भी विशेष ध्यान रखेंगें. उन्होने बताया कि लोहारू हलका सालों से पिछड़ा हुआ है. ऐसे में सीएम मनोहर लाल ने इस हलके के लिए पेयजल को लेकर 70 करोड़ रुपये और नहरों के सुधार के लिए 60 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं.

ये भी पढ़िए:झज्जर: आधे घंटे में सैकड़ों एकड़ फसल चट कर गया टिड्डी दल, 'वक्त रहते प्रशासन ने नहीं की तैयारी'

उन्होने बताया कि लोहारू में 15-20 करोड़ रुपये की लागत से वेयर हाउस का गोदाम बनेगा. दलाल ने बताया कि पशुधन को बढ़ावा देने के लिए पशुधन क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगें और पशुपालकों को किसानों की तर्ज पर सस्ते ब्याज पर ऋण दिया जाएगा. वहीं बारीश को देखते हुए तैयारियों पर जेपी दलाल ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने बैठक लेकर बाढ़ राहत के लिए विशेष राशी जारी की है और काम भी जोरों पर चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details