भिवानी: बीते दिनों टिड्डी दल ने हरियाणा के कई जिलों में आतंक काटा था. राजस्थान से होते हुए महेंद्रगढ़ के बाद ये टिड्डी दल रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम और फरीदाबाद पहुंचा था. जहां इन टिड्डियों ने कई गांव में खड़ी फसल को तहस नहस किया था. वहीं कृषि मंत्री जेपी दलाल का कहना है कि अभी टिड्डी दल का खतरा टला नहीं है.
बता दें कि सोमवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल अपने आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनी. लोगों ने कृषि मंत्री के सामने बिजली, पानी और गली निर्माण जैसी अनेक समस्याएं रखी. इस पर कृषि मंत्री ने कुछ लोगों की समस्याएं मौके पर ही स्थानिय अधिकारियों को कहकर समाधान करवाया और कुछ समस्याएं चंडीगढ़ सीएम के समक्ष रखकर समाधान करवाने का भरोसा दिलाया.
इस दौरान पिछले दिनों हुए टिड्डी दल के हमले पर कृषि मंत्री ने कहा कि अभी टिड्डी दल का खतरा टला नहीं है. सरकार और प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी है. किसानों को सरकार का साथ देने की जरूरत है. अगर दोबारा टिड्डियों ने हमला किया तो सरकार उससे निपटने के लिए तैयार है.