हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का पीला पंजा - भिवानी नगर योजनाकार विभाग

भिवानी नगर योजनाकार विभाग द्वारा शहर के अवैध निर्माण पर पीला पंजा चलाया गया. नगर योजनाकार विभाग ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण गिराया है.

bhiwani illegal colony
bhiwani illegal colony

By

Published : Dec 11, 2020, 4:21 PM IST

भिवानी:नगर योजनाकार विभाग ने वीरवार को अवैध निर्माण पर पीला पंजा चलाया. विभाग ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में ये अभियान चलाया. आपको बता दें कि हाल ही में जिलाधीश जयबीर सिंह आर्य ने शहर में अवैध निर्माण को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में नगर योजनाकार विभाग और नगर परिषद प्रशासन को निर्देश दिए थे कि अनियमित कॉलोनियां आबाद ना होने दी जाएं और अवैध निर्माण नहीं होने चाहिए.

जिलाधीश ने नगर योजनाकार और नगर परिषद को ऐसी जगहों पर नोटिस बोर्ड लगाने के भी निर्देश जारी किए थे. जहां पर जमीन की खरीद-बिक्री या निर्माण करना गैर कानूनी है. नोटिस बोर्ड लगाने का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है. इसी कड़ी में नगर योजनाकार विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र भिवानी सेक्टर 23 के पीछे गुजरानी रोड पर तीन अवैध कॉलोनियों में लगभग आठ एकड़ में 15 डीपीसी और 45 चार दिवारी, सात अवैध निर्माण और यहां पर बनाए गए रोड को तोड़ा गया.

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन पर कृषि मंत्री गंभीर, कहा- अभी भी बातचीत के लिए तैयार

नगर योजनाकार धर्मबीर खत्री ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को अवैध रूप से कॉलोनी काटने या अवैध निर्माण की इजाजत नहीं है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे अवैध कॉलोनियों में प्लाटों की खरीद-बिक्री ना करें. धर्मबीर खत्री ने कहा कि नागरिक प्रोपर्टी डीलरों के बहकावे में ना आएं, इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details