भिवानी:मॉनसून के पहले ही इन दिनों जिला प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. प्रशासनिक अधिकारी अजय चोपड़ा विभिन्न क्षेत्रों में नालों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं.
निरीक्षण करते अधिकारी, क्लिक कर देखें वीडियो. एसडीएम ने नालों में भरे कचरे को निकालने लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. बारिश से होने वाले जलभराव से आम जनमानस को परेशानी का सामना न करना पड़े या यूं कहे कि सड़के तालाब में ना बदले इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली हैं.
इसी कड़ी में एसडीएम अजय चोपड़ा ने भिवानी के हालुवास गेट, हालु बाजार, दिनोद गेट नाला और देवसर चुंगी पर सफाई व्यवस्था और नालों की सफाई का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सफाई को लेकर दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने यह भी कहा कि सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए व्यापक कदम उठाए जाए. कहीं पर गंदगी का ढेर न लगे और न ही दुषित पानी जमा हो.
प्रशासन का मुख्य तौर पर ध्यान शहर के सभी मुख्य नालों की सफाई पर हैं, ताकि जलभराव की स्थिति न पैदा हो. उन्होंने नागरिकों से आह्वान भी किया कि वे शहर को स्वच्छ रखने और गंदगी मुक्त बनाने में प्रशासन का सहयोग दे, कूड़ा-करकट सड़कों पर न फेंक कर कूड़ेदान में ही डाले.