हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम से विधानसभा में पुछूंगा कि उन्होंने 'किससे प्यार किया और किस से जंग लड़ी' - cmp

जिले में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने दावा किया है कि इस बार देश व प्रदेश में किसी भी दल की पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बनेंगी. साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए आप व जेजेपी गठबंधन बनने से पहले ही टूटने का भी दावा किया. अभय ने कहा कि वो विधानसभा में सीएम मनोहर लाल से पुछेंगे कि उन्होंने किससे प्यार किया और किस से जंग लड़ी?

अभय ने सीएम पर कसा तंज

By

Published : Feb 12, 2019, 9:05 PM IST

भिवानी: जिले में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने दावा किया है कि इस बार देश व प्रदेश में किसी भी दल की पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बनेंगी. साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए आप व जेजेपी गठबंधन बनने से पहले ही टूटने का भी दावा किया. अभय ने कहा कि वो विधानसभा में सीएम मनोहर लाल से पुछेंगे कि उन्होंने किससे प्यार किया और किस से जंग लड़ी? आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला आज एक निजी कार्यक्रम में गांव अलखपुरा पहुंचे.

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए अभय ने राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल जल्द ही हांसी में प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन करेगी. कुछ दिनों पहले सीएम मनोहर लाल द्वारा 'प्यार व जंग की तरह राजनीति में भी सब जायज' होने के बयान पर कहा कि वो इस बारे में विधानसभा सत्र में सीएम से पुछेंगे कि, उन्होंने किससे प्यार किया और किस से जंग लड़ी.

देखें वीडियो


अभय ने कहा कि मनोहर लाल ने सीएम पद की जिम्मेदारी नहीं निभाई. वहीं टिकट बेचने के बयान पर सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा माफी मांगने के बयान पर अभय ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बयान कोई भी दे दे, बयान देना आसान होता है और अदालत जाने में जोर आता है. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि कुछ लोग पैसे लेकर टिकट देने वाले थे, लेकिन ओम प्रकाश चौटाला को एहसास हुआ तो उन्होंने पैसे लेने वालों को लाईन से ही अलग कर दिया. पैसे देकर भी टिकट ना मिलने वाले लोग आज तक रोते फिरते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details