भिवानी: रविवार को इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला जाट धर्मशाला में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए पहुंचे. इस बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश की गठबंधन सरकार और कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया. सबसे पहले अभय चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की रिहाई को लेकर कहा कि अब चौटाला साहब दौरे पर निकलेंगे तो हरियाणा की राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि चौटाला साहब के जेल से बाहर आते ही उनके समर्थक फिर से आगे आने लगे हैं जिससे इनेलो को मजबूती मिलेगी.
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि हम सरकार से 9 बड़े घोटालों की जांच सार्वजनिक करने की मांग करेंगे जिससे सच्चाई सबके सामने आजाएगी. उन्होंने कहा कि चौटाला साहब की तो अब रिहाई हो गई है लेकिन हुड्डा को अब जेल जाना होगा. अभय ने मनोहर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लोगों के सामने गठबंधन सरकार की पोल खुल गई है और अब ये प्रदेश में पांच साल भी पूरे नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने लोगों को लूटने का काम किया है जिसे जनता अब बर्दाश नहीं करेगी.