भिवानी: शहर में देर रात ठंड के मौसम में सड़क पर भटक रही महिला को भिवानी के गौ-रक्षा दल ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. जानकारी के अनुसार महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है.
गौ-रक्षा दल के अध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार देर रात को सूचना मिली थी कि सड़कों पर एक महिला बिना गर्म कपड़ों के घूम रही है. जिसके बाद संबंधी थाने में महिला के घूमने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सूचना देने के बाद भी पुलिस की टीम मौके पर नहीं पहुंची.
भिवानी: आधी रात सड़क पर ठिठुरती दिखी महिला, गौ रक्षा दल ने दिखाई मानवता 'जिम्मेदारी भूल रही है पुलिस'
उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ना आने के बाद महिला को कंबल देकर भिवानी रैन बसेरा भेजा दिया गया था. जिससे वह ठंड से बीमार न हो. गौ-रक्षा दल के अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भूलती जा रही है.
परिजनों की तलाश जारी
शुक्रवार सुबह लोगों ने फिस से पुलिस को सूचने दी. जिसके बाद पुलिस ने महिला को अपने साथ ले जाकर रोहतक के जनसेवा केंद्र में छोड़ दिया. वही महिला थाना पुलिस ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार लग रही है. महिला को अभी रोहतक के जनसेवा आश्रम में भेज दिया गया है और उसके परिजनों की तलाश की जारी है. जिससे महिला अपने घर पहुंच सके.
ये भी पढ़ें:पलवल: मिशन इंद्रधनुष को मिली सफलता, 99.5 फीसदी टारगेट किया पूरा