हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में सभी बोर्डों के 8वीं के छात्रों को देनी होगी हरियाणा बोर्ड की परीक्षा, जानें नया नियम - शिक्षा का अधिकार

अब हरियाणा में सभी बोर्ड के छात्रों को हरियाणा बोर्ड 8वीं की परीक्षा को पास करना अनिवार्य होगा. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) ने फैसला किया है.

Haryana Board of School Education
Haryana Board of School Education

By

Published : Sep 18, 2021, 1:52 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) ने फैसला किया है कि अब सभी अन्य बोर्ड के छात्रों को हरियाणा बोर्ड 8वीं की परीक्षा को पास करना अनिवार्य होगा. मतलब ये कि चाहे वो सीबीएसई हो, आईसीएसई हो या फिर अन्य कोई बोर्ड. इन सभी बोर्ड के 8वीं क्लास (8th students of all boards) के छात्रों की परीक्षा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड करवाएगा. हरियाणा में जितने भी बोर्ड हैं सभी के छात्रों को 8वीं कि परीक्षा हरियाणा बोर्ड से पास होना अनिवार्य है.

दरअसल शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार ने आरटीई (Right to Education) में संशोधन किया. इसके बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 8वीं को बोर्ड बना दिया. पहले 8वीं बोर्ड की परीक्षा केवल हरियाणा शिक्षा बोर्ड से संबंधित छात्रों के लिए थी, लेकिन शिक्षा की नियमावली हरियाणा स्कूल एजुकेशन-2003 और एजुकेशन बाई लॉज-1995 के तहत हरियाणा बोर्ड ने फैसला किया है कि हरियाणा में किसी भी बोर्ड से पढ़ रहे छात्रों को 8वीं बोर्ड की परीक्षा पास करना जरूरी है.

इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सभी बोर्डों को पत्र लिखा है. बोर्ड ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से 8वीं के छात्रों की संख्या मांगी है. चाहे वो किसी भी बोर्ड से 8वीं में पढ़ते हों.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आज होगी महिला पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा, दादरी बस स्टैंड से स्पेशल बसें रवाना

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चैयरमेन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए ये फैसला किया गया है. उन्होंने बताया कि पूरे हरियाणा के स्कूलों को इसकी जानकारी दे दी है. बोर्ड चैयरमेन ने बताया कि बच्चों को इसके लिए सभी सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाएगी. बच्चों को पास होने के लिए दो चांस दिए जाएंगे. परीक्षा और सिलेबस के लिए आवश्यक बैठक भी जल्द आयोजित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details