भिवानी:जिले में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं बुधवार को भी जिले में 68 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद भिवानी में कोरोना मरीजों की संख्या 1513 हो गई है.
सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि बुधवार को जिले में कोरोना के 17 मरीज ठीक हुए. वहीं 68 नए मामले सामने आए. जिनमें से तीन विद्या नगर से, नौ सरकारी लड़कियों का स्कूल भिवानी से, एक गांव कलिंगा से, एक गांव भागेश्वरी से, एक गांव मंढ़ाणा से, एक शिव कॉलोनी भिवानी से, एक गांव बापोड़ा से, तीन हालु बाजार भिवानी से, एक पुराना बैस स्टैण्ड से, चार सेक्टर-13 भिवानी से.
ये भी पढ़ें-नूंह: बीते 24 घंटे में कोरोना के 16 नए केस, 5 मरीज डिस्चार्ज