भिवानी: शुक्रवार को जननायक जनता पार्टी ने अपना पांचवां स्थापना दिवस (Foundation Day of Jannayak Janata Party) बेहद ही धूमधाम के साथ मनाया है. इस मौके पर हजारों की संख्या में पार्टी के समर्थक पहुंचे. इस मौके पर विशाल रैली का आयोजन किया गया. वहीं इस रैली को 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर देखा जा रहा है. रैली में ना सिर्फ जननायक जनता पार्टी के नेताओं ने जनता से किए गए वादों को लेकर बात की बल्कि 2024 में होने वाले चुनाव के लिए भी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की सलाह दी.
घोषणा पत्र के जरिए माहौल बदलने की तैयारी:जननायक जनता पार्टी के नेताओं ने इस रैली में अभी तक के अपने कार्यों को जनता के सामने रखा है. पार्टी ने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उनमें से कितने पूरे हुए और किस पर आगे काम करना है इसको लेकर अपनी बात रखी. इशारों इशारों में पार्टी ने जनता को बताना चाहा है कि उन्होंने जो भी वादा उनसे किया था वह पूरा किया है और जो रह गया उसे भी जल्द पूरा कर लेंगे. पूरी तरह से कहा जा सकता है कि पार्टी अब 2024 की तैयारी जोरों शोरों से कर दी है.
जेजेपी ने किन बातों को अभी तक पूरा किया:इसमें कोई संदेह नहीं है कि बीजेपी ने घोषणा पत्र में जो बड़े वादे किए थे उनमें से पार्टी ने कई वादे पूरे कर लिए हैं. सबसे प्रमुख बाधा निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को 75% आरक्षण देने का था जो गठबंधन सरकार ने पूरा कर लिया है. वहीं महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50% आरक्षण देने का जो वादा किया था वह भी पूरा हो चुका है. यहां तक कि पार्टी ने राशन डिपो मन डिपो में भी 33 प्रतिशत महिलाओं की आरक्षण को पूरा कर लिया है. सीटेट की परीक्षा गृह जिले में और एचटेट के लिए 50 किलोमीटर का दायरा निर्धारित करने का वादा भी पूरा पार्टी ने पूरा किया है.
रैली के जरिए आगे का लक्ष्य भी किया गया निर्धारित:हालांकि अभी भी वृद्धावस्था पेंशन योजना को पूरा नहीं किया जा सका है.पार्टी ने इसे अपने घोषणा पत्र में भी शामिल किया था. लेकिन वृद्धावस्था पेंशन को 5100 रूपये करने का वादा था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है. वहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस वादे को अभी तक पूरा ना कर पाने की टीस उनके दिल में (5th foundation day of JJP) है.
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बचे हुए कार्यकाल में वह वादे को पूरा करेंगे. वहीं खिलाड़ियों को लेकर भी उन्होंने बड़ी घोषणा की. खेल के दौरान चोटिल हुए खिलाड़ियों की रिकवरी व इलाज के लिए जल्द ही बीमा योजना शुरू करने की बात भी उन्होंने कही.
रैली के जरिए किसान, युवा और महिलाओं को साधने की कोशिश:जननायक जनता पार्टी की रैली में पार्टी के नेताओं के एजेंडे में किसान, युवा और महिलाएं शामिल हैं. गठबंधन सरकार ने किसानों को 48 घंटे के अंदर पेमेंट देने की बात की. वहीं 13 फसलों पर एमएसपी देने की बात को प्रमुखता के साथ रखा गया. वहीं युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश में लाए जा रहे बड़े-बड़े उद्योगों का जिक्र करना भी नेता नहीं भूले. यानी कहीं ना कहीं इन सभी वर्गों को साधने का इस रैली के जरिए प्रयास किया गया.
कार्यकर्ताओं को 2024 के लिए संदेश:जननायक जनता पार्टी के पांचवे स्थापना दिवस के जरिए पार्टी के तमाम नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का पूरा प्रयास किया. जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि मजबूत संगठन के दम पर आज जेजेपी बड़े मुकाम तक पहुंची है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सबको साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं और हर वर्ग के हित में काम कर रहे हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आज से ही आगामी 2024 के चुनावों की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया.
एक मंच पर नजर आए पार्टी के सभी नेता: रैली के जरिए जननायक जनता पार्टी ने पार्टी में अंदरूनी खींचतान को लेकर चल रही बातों को भी विराम लगाने की कोशिश की. रैली के दौरान तमाम पार्टी के नेता एक मंच पर इकट्ठा हुए. इस बात से यह साफ है कि पार्टी 2024 के चुनाव के लिए कमर कस चुकी है और इसके लिए उसने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. हालांकि आने वाले दिनों में राजनीति में क्या बदलाव आते हैं वह अलग बात है, लेकिन जेजेपी के नेताओं का स्पष्ट संदेश 2024 का चुनाव है.
क्या कहते हैं राजनीतिक मामलों के जानकार:Haryana JJP का 5वां स्थापना दिवस (5th foundation day of Haryana JJP) पर राजनीतिक मामलों के जानकार प्रोफेसर गुरमीत सिंह कहते हैं कि जिस तरह से रैली में भीड़ जुटी थी और जिस तरह से पार्टी के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है, वह इस बात का इशारा है कि पार्टी 2024 के चुनाव के लिए अपना रोडमैप तैयार कर रही है.
उनका कहना है कि पार्टी नेताओं ने जिस तरीके से जनता से घोषणापत्र के पूरे किए गए वादों को रखा है, उससे स्पष्ट है कि पार्टी जनता के बीच यह बताने का प्रयास कर रही है कि उसने जो कहा वो किया. वे मानते हैं कि इस रैली के जरिए कहीं ना कहीं जननायक जनता पार्टी ने हर वर्ग को साधने की कोशिश की है. हालांकि जनता इस बात को कैसे लेती है या तो भविष्य ही बताएगा. लेकिन जिस तरीके से नेताओं ने अपनी बात रखी है वह भविष्य के रोडमैप के तौर पर देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें-हिमाचल हार का असर हरियाणा में! ये बड़े बदलाव कर सकती है बीजेपी