भिवानी : दिल्ली के आईजीआई स्टेडियम (IGI Stadium) में पहली राष्ट्रीय ग्रेपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप (National Grappling Wrestling Championship) तीन खिलाड़ियों ने पूरे देशभर में हरियाणा का नाम रोशन किया है. गांव पहुंचते ही इन खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले तीनों खिलाड़ी गांव मंढ़ाणा के रहने वाले हैं. तीन खिलाडिय़ों ने दो स्वर्ण और एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.
नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप में छाए हरियाणा के खिलाड़ी, हासिल किए 2 गोल्ड और एक ब्रॉन्ज - नेशनल ग्रैपलिंग चैपियनशिप विनर
पहली राष्ट्रीय ग्रेपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप तीन खिलाड़ियों ने पूरे देशभर में हरियाणा का नाम रोशन किया है. गांव पहुंचते ही इन खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले तीनों खिलाड़ी गांव मंढ़ाणा के रहने वाले हैं
प्रतियोगिता के बारे मे जानकारी देते हुए सुखदेव सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता दिल्ली के आईजीआई स्टेडियम में 20 से 22 अक्टूबर तक आयोजित की गई. राष्ट्रीय ग्रैपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में 52 किलोग्राम वेट कैटेगरी में आरती ने गोल्ड, 53 किलोग्राम वेट कैटेगरी में हिमांशु ने गोल्ड और 58 किलोग्राम वेट कैटेगरी में पिंकू ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि विजेता खिलाडियों का सोमवार को गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि ये खिलाड़ी भविष्य में प्रदेश व देश क नाम विश्व पटल पर रोशन करेंगे. विजेता खिलाडिय़ों को हरियाणा शारीरिक शिक्षा के जिला महासचिव विनोद पिंकू ने बधाई दी है.
ये भी पढ़ें :गोल्ड जीतकर घर लौटी पहलवान प्रिया मलिक का हुआ भव्य स्वागत, कहा अगला लक्ष्य ओलंपिक