हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में अज्ञात वाहन से टकराकर तेज रफ्तार कार का भयानक हादसा, तीन युवकों की मौके पर मौत - Haryana Latest News

भिवानी में मंगलवार देर रात नेशनल हाईवे 52 पर कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई. हादसा कार का संतुलन बिगड़ जाने की वजह से हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Road Accident In Bhiwani
पुलिस ने फिलहाल हादसे की जांच में जुटी हुई है.

By

Published : Apr 13, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 2:01 PM IST

भिवानी: सिवानी मंडी में मंगलवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो (Road Accident In Bhiwani) गई. मरने वालों में एक युवक सिवानी का था. जबकि दो बुद्धशैली गांव के रहने वाले थे. हादसा गांव गैंडावास और बुद्धशैली के बीच हुआ है. मृतक युवकों की पहचान सन्नी (25), मनजीत (23) और हितेश (21) के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात करीब दो बजे नेशनल हाईवे- 52 पर संतुलन बिगड़ने के कारण एक कार की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. जिस अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी, वह टक्कर मारते ही वहां से तेज गति से निकल गया. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने जब इस दुर्घटना को देखा तो उन्होंने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने की कोशिश की. लेकिन इससे पहले कि लोग इन तीनों के लिए कुछ कर पाते तीनों युवकों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई.

मामले की जानकारी पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद तीनों युवकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल के शवगृह में भिजवा दिया. फिलहाल पुलिस इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस इस संबंध में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है कि अज्ञात वाहन किस तरफ गया था. इसके अलावा वाहन के नंबरों के बारे में पता लगाए जाने की कोशिश पुलिस कर रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 13, 2022, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details