हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में फूटा कोरोना बम, मिले 29 नए कोरोना मरीज - भिवानी 29 नए कोरोना मरीज

भिवानी में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है. जिले से एक साथ 29 कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

29 corona cases found in bhiwani
भिवानी में फूटा कोरोना बम, मिले 29 नए कोरोना मरीज

By

Published : Jul 7, 2020, 11:45 AM IST

भिवानी: हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हरियाणा में सोमवार तक 17504 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं अगर बात भिवानी की करें तो भिवानी में भी कोरोना मरीज तेजी से बढ़ रहे है. भिवानी से 29 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

सामने आए नए कोरोना मरीजों में से 2 ग्रामीण क्षेत्र और 27 केस भिवानी के शहरी क्षेत्र से सामने आए हैं.

क्षेत्र कोरोना मरीजों की संख्या
लोहड़ बाजार 13
बर्तन बाजार 3
सेक्टर 13 2
सेक्टर 23 1
जुई 2
रेलवे कॉलोनी 1
मानान पाना 4
ESI डिस्पेंसरी रेलवे स्टेशन 1
नया बाजार चौक 1
न्यू MC कॉलोनी 1

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को प्रदेश में 499 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 3893 हो गया है. सोमवार को प्रदेश में 123 फरीदाबाद, 109 गुरुग्राम, 104 रोहतक, 82 सोनीपत, 13 नूंह, 12 पलवल, 9 कैथल और 8 झज्जर में मिले हैं.

सोमवार को 11 मरीजों की मौत

प्रदेश में सोमवार तक 276 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें सबसे सोमवार को 11 लोगों की मौत हुई है. जिनमें 4 रोहतक, 3 फरीदाबाद और भिवानी, 2 सोनीपत, एक गुरुग्राम और एक नूंह में हुई है. वहीं 60 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 41 ऑक्सीजन सपोर्ट और 19 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़िए:सांसद बृजेंद्र के संपर्क में आए हिसार के मेयर गौतम सरदाना भी कोरोना संक्रमित

लगातार जारी है सैंपलिंग

बता दें कि प्रदेश में अब तक 3 लाख 15 हजार 853 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 92 हजार 701 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 648 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 76.18 प्रतिशत हो गया है. वहीं डबलिंग रेट भी बढ़कर 19 दिन हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details