हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर ही मौत - भिवानी सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत

भिवानी-बहल रोड पर ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवकों की उपचार के दौरान मौत हो गई.

2 youths killed in road accident
सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत

By

Published : Nov 26, 2019, 11:18 PM IST

भिवानी: मंगलवार सुबह सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. राहगीरों के मुताबिक भिवानी-बहल रोड पर स्थित कैरू गांव के पास ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और उपचार के दौरान दोनों बाइक सवार युवकों ने दम तोड़ दिया.

नौकरी पर जा रहे थे दोनों युवक
जानकारी के अनुसार रवि व अमित पंजाब नेशनल बैंक में प्रतिदिन की तरह नौकरी पर जा रहे थे. तभी कैरू-खापरवास गांव के बीच पैरामाउंट स्कूल के करीब ट्रक की टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत

राहगीरों ने दोनों युवको को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया लेकिन अमित नामक युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. जबकि रवि नामक युवक को चौ. देवीलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे पंडित भगवत दयाल आयुर्विज्ञान के लिए रेफर कर दिया. लेकिन परिजन उसको शहर के निजी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही कैरू चौकी पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों की शिकयात पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि मृतकों की पहचान रवि और अमित की रूप में हुई है. दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें:विधानसभा का विशेष सत्र: रणबीर गंगवा बने डिप्टी स्पीकर, सदन के पटल पर रखी CAG रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details