हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बुधवार को भिवानी में आए कोरोना के 18 नए मामले, एक्टिव केसों की संख्या हुए 268 - भिवानी कोरोना अपडेट

भिवानी में बुधवार को कोरोना के 18 नए मामसे सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 457 हो गई है.

18 new corona cases found in bhiwani
बुधवार को भिवानी में आए कोरोना के 18 नए मामले

By

Published : Jul 1, 2020, 5:00 PM IST

भिवानी:जिले में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को जिले में कोरोना के 18 नए मामलों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. जिले में कोरोना के कुल मामले अब 457 हो गए हैं.

भिवानी सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि बुधवार को जिले में कोरोना के कुल 18 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से एक कितलाना गांव से, एक जैन चौक से, एक छोटी गूगामेड़ी हांसी गेट से, एक विकास नगर, चार बीटीएम लाईन, दो राजश्री कॉलोनी, दो खापड़वास गांव से, एक मामला नाथूवास गांव, दो मामले जागृति कॉलोनी और तीन रूद्रा कॉलोनी से हैं.

ये भी पढ़ें: रोहतक: 24 घंटे में मिले 15 नए कोरोना मरीज, कुल केस 572

अब तक जिले में कुल 457 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से 186 ठीक हो चुके हैं. वहीं अब जिले में कोरोना के 268 एक्टिव केस है. वहीं अगर बात पूरे राज्य का किया जाए तो हरियाणा में कोरोना बेकाबू हो रहा है. आए दिन सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 14548 हो गई है. वहीं 9972 मरीज ठीक होकर अपने अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 4340 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details