हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बुधवार को भिवानी में मिले कोरोना के 17 नए मरीज, 19 मरीज हुए रिकवर

भिवानी में बुधवार को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए. जबकी 19 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 136 हो गई है.

17 new corona cases found in bhiwani
बुधवार को भिवानी में मिले कोरोना के 17 नए मरीज

By

Published : Jul 8, 2020, 5:19 PM IST

भिवानी:जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को जिले में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए. जबकी 19 मरीज ठीक हुए. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 136 हो गई है.

भिवानी सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि बुधवार को कोरोना के आए नए मामलों में एक हालु बाजार, एक घोसियानचौक, एक जताई गांव, एक शिव कॉलोनी, छह नंदगांव, दो नेताजी नगर, एक न्यू हॉउसिंग बोर्ड और चार तोशाम से आए हैं.

उन्होंने बताया कि अब जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 559 हो चुकी है. जिसमें से 419 मरीज ठीक हो गए हैं. जिनको डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. वहीं बुधवार को जिले से 250 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं.

बता दें कि, अनलॉक वन और टू में मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17,999 हो गई है. जिसमें से 13645 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 279 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. सूबे में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4075 है.

ये भी पढ़ें:होटल से पहले फरीदाबाद के इस घर में रुका था गैंगस्टर विकास दुबे- सूत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details