भिवानी: प्रदेशभर में बुधवार से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana board exam 2022) परीक्षा शुरू हो गई है. बुधवार को सीनियर सैकेंडरी की परीक्षा के लिए 1133 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 2,61,657 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा परीक्षा में विभिन्न उडनदस्तों द्वारा अनुचित साधन के कुल 165 मामले दर्ज किए गए. वहीं भिवानी जिले के मंढ़ोली कला गांव में नकल के चलते 12वीं की हिंदी विषय की परीक्षा रद्द की गई, और परीक्षा केंद्र को भी बदल दिया गया.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने भिवानी के लोहारू और मंढ़ोली कला में खुद परीक्षा केंद्र पर छापेमारी की. एग्जाम में नकल के चलते मंढ़ोली कला और लोहारू के 3 परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द की गई. वहीं डॉ. जगबीर सिंह भिवानी के लोहारू के परीक्षा केंद्र में पहुंचे तो कुछ छात्र परीक्षा केंद्र के बाहर एक निजी स्कूल की बस में बैठकर मोबाइल फोन के जरिए पेपर हल कर रहे थे. खुद जगबीर सिंह ने नकलचियों के हाथों से मोबाइल फोन लिए, साथ ही प्रश्न पत्र और कोड की पर्चियां भी अपने कब्जे में ली.
वहीं भारी नकल के चलते मढ़ौली कलां के दो परीक्षा केन्द्रों को शिफ्ट कर दिया गया. यहां बारहवीं कक्षा की आज हिन्दी विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई. प्रदेशभर में उड़नदस्ता टीम ने कुल 165 मामले दर्ज किये हैं. वहीं ड्यूटी पर कौताही बरतने के कारण 3 सुपरवाइजर को तुरन्त प्रभाव से कार्यभार मुक्त कर दिया. उन्होंने बताया कि परीक्षा का समय दोपहर साढ़े 12 बजे से सांय तीन बजे तक का रखा गया है. बुधवार से पूरे हरियाणा में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आरंभ हुई हैं. वहीं गुरुवार से 10वीं की परीक्षाएं आरंभ होंगी. इन परीक्षाओं में प्रदेशभर में 1547 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 6 लाख 68 हजार 589 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे.
ये भी पढ़ें- बोर्ड ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाले 77 स्कूल प्रमुखों को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस