भिवानी: भिवानी में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों के जीर्णोद्धार का काम चल रहा है. अब तक करवाए गए कामों की बात करें तो ब्लॉक बवानीखेड़ा में चार तालाबों का जीणोंद्वार किया गया है, जिनमें गांव बोहल, बलियाली, बड़सी और सिवाना में मनरेगा के तहत कार्य किया गया है. ब्लॉक भिवानी में 11 तालाबों पर कार्य किया गया हैं, इनमें मानहेरू, कोहाड, नीमड़ीवाली, राजपुरा खरकड़ी, राजगढ़, बामला, ढ़ाणा नरसान, खरक कलां, ढ़ाणा लाडनपुर व मित्ताथल के दो तालाब शामिल हैं. इसी प्रकार से खंड कैरू में हेतमपुरा, भानगढ़ व चदावास में तालाबों का जीर्णोद्वार करके मजदूरों को कार्य उपलब्ध करवाया गया है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में तालाबों का होगा नवीनीकरण, CM मनोहर लाल ने किया अमृत सरोवर मिशन का शुभारंभ
खंड लोहारू में गांव कुड़ल, दमकौरा, ढ़िगावा शामयान, गिगनाउ, कुशलपुरा, सिघानी, बुढेडा में तीन तथा खरकड़ी में दो तालाबों का कार्य करवाकर मजदूरों को काम दिया गया. खंड सिवानी की बात करें तो गांव बडवा, गुढ़ा, धूलकोट, मंढोली खुर्द, ढाणी बलकरा, मोरक्का, मतानी और खरकड़ी में तालाबों का कार्य करवाया गया. इसी प्रकार से तोशाम खंड के गांव देववास, ढाणी माहू, सरल, खानक में दो, खरकड़ी सोहन, पिजोखरा, सीढ़ाण, दरीयापुर, झांवरी, भेरा, ढाडम, कतवार व आलमपुर में मनरेगा के माध्यम से तालाबों का कार्य करवाया गया है.