भिवानी:लोहारू के स्वर्ण जयंती पार्क में 100 फीट ऊंचे तिरंगे की स्थापना की गई. जिला उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया. उपायुक्त ने कहा कि यह तिरंगा युवाओं को राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए प्रेरित करता रहेगा. उन्होंने कहा कि सच्चा देशभक्त वही व्यक्ति होता है जो अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन करता है.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि करीब एक करोड़ की लागत से बनने वाले स्वर्ण जयंती पार्क में 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना पर 12 लाख रुपये की लागत आई है. उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती पार्क में 100 फिट ऊंचे पोल पर स्थापित किये गये राष्ट्रीय ध्वज की लम्बाई 30 फीट व 20 फीट चौड़ाई है.