हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी की गई 100 फीट ऊंचे तिरंगे की स्थापना, उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण

लोहारू के स्वर्ण जयंती पार्क में 100 फीट ऊंचे तिरंगे की स्थापना की गई. जिला उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया. उपायुक्त ने कहा कि यह तिरंगा युवाओं को राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए प्रेरित करता रहेगा.

स्वर्ण जयंती पार्क में सौ फीट उंचे तिरंगें की स्थापना की गई

By

Published : Aug 16, 2019, 10:49 PM IST

भिवानी:लोहारू के स्वर्ण जयंती पार्क में 100 फीट ऊंचे तिरंगे की स्थापना की गई. जिला उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया. उपायुक्त ने कहा कि यह तिरंगा युवाओं को राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए प्रेरित करता रहेगा. उन्होंने कहा कि सच्चा देशभक्त वही व्यक्ति होता है जो अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन करता है.

स्वर्ण जयंती पार्क में सौ फीट उंचे तिरंगें की स्थापना की गई

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि करीब एक करोड़ की लागत से बनने वाले स्वर्ण जयंती पार्क में 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना पर 12 लाख रुपये की लागत आई है. उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती पार्क में 100 फिट ऊंचे पोल पर स्थापित किये गये राष्ट्रीय ध्वज की लम्बाई 30 फीट व 20 फीट चौड़ाई है.

ये भी पढ़ें: पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में मजबूती से पक्ष रखेगी सरकार...सीएम गहलोत ने अधिकारियों के साथ की चर्चा

इसके दोनों ओर रोशनी के लिए लाईटें भी लगवाई गई हैं. स्वर्ण जयंती पार्क का निर्माण चार एकड़ भूमि पर किया गया है. इसमें पेड़-पौधे, घुमने के लिए ट्रैक, रंगीन फव्वारा, बैठने के लिए करीब 50 बेंचों की भी व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details