हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में कोरोना का कहर, 24 घंटे के अंदर 10 मरीजों की हुई मौत - भिवानी कोरोना मौत

भिवानी जिले में शनिवार को कोरोना के 190 नए मरीज मिले हैं. वहीं जिले में कोरोना पॉजिटिव 10 मरीजों की मौत हो गई. शनिवार को 143 मरीजों के रिकवर होने पर उन्हें आगामी 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

10 patients died due to Corona havoc in Bhiwani
भिवानी में कोरोना के कहर के चलते 10 मरीजों की हुई मौत

By

Published : May 23, 2021, 2:04 PM IST

Updated : May 23, 2021, 3:19 PM IST

भिवानी:जिले में कोरोना कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि जिले में अब कोरोना के 2228 एक्टिव केस हो गए हैं. वहीं शनिवार को 1500 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए. जिले में जिन 10 मरीजों की मौत हुई है उनमें 4 मृतकों को पहले से किसी तरह की बीमारी नहीं थी.

ये भी पढ़ें:पंचकूला में कोरोना से 23 लोगों की मौत, सेक्टर-20 का श्मशान घाट हुआ फुल

सिविल सर्जन डा. सपना गहलावत ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 20178 केस मिल चुके हैं. जिनमें से 17469 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 481 मरीजों की मौत हो चुकी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में शनिवार को कोरोना के 143 मरीज रिकवर हुए हैं. वहीं 190 नए केस सामने आए हैं.

बता दें कि जिले में जिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौतों के मामले सामने आए हैं. उनमें न्यू भारत नगर निवासी 57 साल की महिला की 10 मई को ही शहर के निजी अस्पताल में मौत हो चुकी है. गांव थिलोड़ निवासी एक 53 साल के अध्यापक की भी 11 मई को शहर के निजी अस्पताल में मौत हो चुकी है.

बता दें कि बजरंग बली कालोनी निवासी 43 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज की 12 मई को जीरकपुर के निजी अस्पताल में मौत हो चुकी है. सेवा नगर निवासी 75 साल की महिला जिसे कोरोना वैक्सीन की एक डोज लग चुकी थी कि 19 मई को रोहतक पी.जी.आई. में मौत हो चुकी है.

बता दें कि गांव दिनोद निवासी 58 साल की महिला की 21 मई को मौत हो चुकी है. ढाणी टोडा निवासी 63 साल के व्यक्ति की 16 मई को रोहतक पी.जी.आई. में मौत हो चुकी है. बलियाली निवासी 65 साल की महिला की 21 मई को हिसार के निजी अस्पताल में मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के गांवों में फैल रहा कोरोना संक्रमण, अब इस गांव में एक हफ्ते में 12 मौतें

बता दें कि शनिवार को मित्ताथल निवासी 53 साल के व्यक्ति, शहर की पी.डब्ल्यू.डी. कॉलोनी निवासी 90 साल की महिला और शांति नगर निवासी 61 साल के व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

Last Updated : May 23, 2021, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details