भिवानी:जिले में कोरोना कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि जिले में अब कोरोना के 2228 एक्टिव केस हो गए हैं. वहीं शनिवार को 1500 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए. जिले में जिन 10 मरीजों की मौत हुई है उनमें 4 मृतकों को पहले से किसी तरह की बीमारी नहीं थी.
ये भी पढ़ें:पंचकूला में कोरोना से 23 लोगों की मौत, सेक्टर-20 का श्मशान घाट हुआ फुल
सिविल सर्जन डा. सपना गहलावत ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 20178 केस मिल चुके हैं. जिनमें से 17469 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 481 मरीजों की मौत हो चुकी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में शनिवार को कोरोना के 143 मरीज रिकवर हुए हैं. वहीं 190 नए केस सामने आए हैं.
बता दें कि जिले में जिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौतों के मामले सामने आए हैं. उनमें न्यू भारत नगर निवासी 57 साल की महिला की 10 मई को ही शहर के निजी अस्पताल में मौत हो चुकी है. गांव थिलोड़ निवासी एक 53 साल के अध्यापक की भी 11 मई को शहर के निजी अस्पताल में मौत हो चुकी है.