अंबाला: कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश मे हाहाकार मचा कर रख दिया है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये अम्बाला प्रशासन ने बडा फ़ैसला लिया है. अम्बाला की सब्जी मण्डी को आम लोगों के लिये किया बन्द. प्रशासन ने सब्जी मण्डी के समय मे भी किया बदलाव. अब सब्जी मण्डी सुबह 5 बजे से 11 बजे तक ही खुलेगी और वो भी केवल सब्जी बेचने वालों के लिए. अगर किसी को सब्जी खरीदनी है तो वो अब रेहड़ी वालों से ही खरीद सकेंगे.
ये भी पढ़ें:ऑक्सीजन की कमी: निजी अस्पताल असमंजस में, कोरोना मरीजों को एडमिट करें या नहीं
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा कर रख दिया है. एक तरफ जहाँ सरकार कोरोना से बचाव के हर संभव उपाए कर रही है वहीं दूसरी और कोरोना संक्रमण भी लगातार बढ़ रहा है. सरकार कोरोना से लोगों को बचाने के लिए कड़े फैसले भी ले रही है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने अब अम्बाला की सब्जी मंडी को आम लोगों के लिए बंद कर दिया है वहीं मंडी के समय में भी बदलाव किया गया है.
मंडी सुपरवाइजर ने बताया की बोर्ड मुख्यालय ने निर्देश दिए हैं की मंडी का समय सुबह 5 से 11 बजे का कर दिया जाए इतना ही नहीं उन्होंने बताया की ये टाइम केवल होल सेलर के लिए किया गया है. वहीं उन्होंने बताया की कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सब्जी मंडी में बिना मास्क कोई भी प्रवेश नहीं कर सकेगा. मंडी में काम करने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:गृहमंत्री के जिले में देखिए किस तरह नाइट कर्फ्यू की उड़ रही हैं धज्जियां