अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 का शोर बढ़ता ही जा है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से प्रदेश भर के नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. अंबाला छावनी से मैदान में पहली बार किन्नर प्रत्याशी लतिका दास मैदान में हैं. लतिका को भारतीय जन सम्मान पार्टी ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के सामने मैदान में उतारा है.
किन्नर समाज का भला चहाती हैं लतिका
लतिका दास अपनी विरोधी पार्टियों को टक्कर देने के लिए तैयार हैं. वे अंबाला छावनी में सियासी पार्टियों द्वारा दरकिनार किए जाने वाले किन्नर समाज का भला करने की नीयत मैदान में उतरी हैं. भारतीय जन समाज पार्टी प्रमुख काजल मंगल मुखी का कहना है कि वे शरीर से जरूर किन्नर हैं लेकिन उनका दिलों दिमाग किन्नर नहीं है. काजल की माने तो उनका सपना भी अन्य की तरह आईपीएस, आईएएस, डॉक्टर और इंजीनियर बनने का है. उन्होंने अपने समाज के कुछ लोगों का इस काम में सहयोग किया है. लतिका दास भी ताली बजाकर नाच गाना नहीं करती बल्कि पढ़ी लिखी एक मॉडल हैं.