अंबाला: हरियाणा में ठंड और कोहरे का कहर जारी है. कोहरे के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अंबाला में दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें कोहरे की वजह से 30 मिनट से 23 घंटे की देरी से चल रही हैं. जिसके कारण यात्री परेशान हैं. रेल अधिकारी ने बताया कि अगर मौसम साफ रहा तो सी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर आएगी. कोहरे के कारण अंबाला से निकलने वाली लगभग दो दर्जन से ज्यादा ट्रेन 23 घंटे से भी ज्यादा देरी से चल रही है.
ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. रेल प्रशासन खुद कोहरे से परेशान दिखाई दे रहा है, क्योंकि जिस ट्रेन ने बीते कल अंबाला पहुंचना था, वो आज पहुंच रही है. अंबाला स्टेशन अधीक्षक राम ने बताया कि अभी कुछ फॉग कम हुआ है. लेकिन अभी भी अंबाला पहुंचने वाली लगभग दो दर्जन रेलगाड़ियां 30 मिनट से 23 घंटे देरी से पहुंच रही हैं. उन्होंने बताया कि ज्यादातर लंबी दूरी की ट्रेन लेट चल रही हैं.
अगर मौसम सही रहा तो सभी लेट रूटीन में आ जाएगी. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए उन्हें बार-बार अनाउंसमेंट के जरिये बताया जा रहा है कि ट्रेन कितनी लेट है.