अंबाला: एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट जाम की परेशानी से जूझ रही है. ये समस्या सालों पुरानी है. कई अधिकारी आए और गए, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. मार्केट में बढ़ रही ट्रैफिक की समस्या को लेकर होलसेल क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन अंबाला के व्यापारियों ने एसपी मोहित हांडा को ज्ञापन सौंपा और जल्द जाम की समस्या का समाधान करने की अपील की.
जाम की समस्या से जूझ रही है एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट, प्रशासन को नहीं खबर - कपड़ा मार्केट
अंबाला की कपड़ा मार्केट को एशिया की सबसे बड़ी मार्केट माना जाता है. यहां कपड़ा खरीदने देश से ही नहीं बल्कि विदेश से ग्राहक आते हैं, शिकायतों के बाद भी ये कपड़ा मार्केट जाम की समस्या से जूझ रही है.
व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन देने के बाद व्यापारियों ने बताया कि ना तो नगर निगम और ना ही पुलिस अपना काम सही तरीके से कर रही है. कपड़ा मार्केट की रोड के बीच में डिवाइडर तो लगा दिए गए हैं, लेकिन ट्रैफिक को देखने के लिए किसी पुलिस अधिकारी की ड्यूटी नहीं लगाई गई है. जिस वजह से मार्केट में घंटों जाम लगता है.
एसपी ने दिया समाधान का आश्वासन
एसपी मोहित हांडा ने कहा कि वो बाकी विभागों के अधिकारियों से मिलकर इस समस्या का परमानेंट सॉल्यूशन निकालेंगे. ताकि आगे से किसी को ट्रैफिक की समस्या से दो-चार ना होना पड़े.