अंबाला:केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की तरफ से आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है. जिसका असर हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. अंबाला में हड़ताल का मिलाजुला देखने को मिला. इस दौरान हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
रोडवेज कर्मचारियों और पुसिस के बीच धक्का-मुक्की
अंबाला में कई सरकारी विभाग के कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल हुए हैं. जिले में रोडवेज यूनियनों ने प्रदर्शन कर बसों को चलने से रोका. इस दौरान कर्मचारी और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. वहीं प्रशासन ज्यादातर बसों को चलाने में कामयाब रहा. दरअसल, अंबाला प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां करके बसों को अंबाला डिपो से बाहर निकालकर अंबाला कैंट बस स्टैंड पर रखा था.
अंबाला में देशव्यापी हड़ताल का मिला जुला असर ये भी पढ़िए:आज 108 संगठनों की देशव्यापी हड़ताल, हरियाणा के करीब डेढ़ लाख कर्मचारी लेंगे हिस्सा, नहीं चलेंगी 3400 बसें
अंबाला में दिखा हड़ताल का मिला जुला असर
वहीं रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि उनकी हड़ताल सफल साबित हुई है. प्रदेशभर में रोडवेज कर्मचारी हड़ताल पर हैं और ज्यादातर बसों को रोका गया है. बता दें कि किलोमीटर स्कीम का विरोध कर रहे हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी आज देश व्यापी हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं. इसके अलावा हरियाणा प्रदेश के सभी विभाग के 1.50 लाख कर्मचारी हड़ताल पर हैं.
क्या हैं रोडवेज कर्मचारियों की मांग?
- सार्वजनिक क्षेत्र का विस्तार किया जाए
- श्रम कानूनों में किए जा रहे बदलाव बंद किए जाएं
- श्रम कानूनों को सख्ती से लागू किया जाए
- ठेका प्रथा, आउटसोर्स, निजी करण बंद किया जाए
- सभी कच्चे व ठेका मजदूरों को पक्का किया जाए
- परियोजना वर्करों आशा, मिड डे मील, आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर, क्रैच वर्कर्स को पक्का किया जाए
- न्यूनतम वेतन 21000 रुपये घोषित किया जाए
- खाली पड़े पदों पर पक्की भर्ती की जाए
- न्यू पेंशन स्कीम बंद की जाए
- पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए
- एक्सग्रेशिया पॉलिसी बहाल की जाए
- खाली पड़े पदों पर पक्की भर्ती की जाए
- सभी उद्योगों एवं कार्य स्थलों पर श्रम कानूनों की पालना करवाई जाए
- हर माह की 7 तारीख से पहले वेतन का भुगतान किया जाए
- सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दी जाए