अंबाला: एक जुलाई से कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. दरअसल लखनऊ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर वॉशेबल एप्रिन की मरम्मत एवं सुधार कार्य के चलते 25 जून 2019 से 12 जुलाई 2019 तक रेलगाड़ियां अस्थाई रूप से प्रभावित रहेगी.
रेल यात्री कृपया करके ध्यान दें! एक जुलाई से कुछ ट्रेन हुईं रद्द, कुछ का बदला रूट - ट्रेन लेट
25 जून 2019 से लेकर 12 जुलाई 2019 तक लगभग 18 दिन तक रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा. जिस वजह से ये रेलगाड़ियां अस्थाई रूप से प्रभावित रहेगी.
रेल यात्री कृपया करके ध्यान दें! एक जुलाई से कुछ ट्रेन हुईं रद्द, कुछ का बदला रूट
वो रेलगाड़ियां जो रद्द गई
- 54251/54252 लखनऊ-सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर 25 जून से लेकर 12 जुलाई 2019 तक रद्द रहेगी.
- 14523 बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस दिनांक 27 जून 1 जुलाई 4 जुलाई 8 जुलाई और 11 जुलाई को रद्द रहेगी.
- 14524 अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 25 जून 29 जून 2 जुलाई 6 जुलाई और 9 जुलाई को रद्द रहेगी.
वो रेलगाड़ियां जिनके रूट बदल गए
- 24 जून 2019 से लेकर 11 जुलाई 2019 तक चलने वाली 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस बरास्ता, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी होकर जाएगी.
- 24 जून 26 जून 29 जून 1 जुलाई 3 जुलाई 6 जुलाई 8 जुलाई और 10 जुलाई को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर-सरयू यमुना एक्सप्रेस बारास्ता, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी होकर जाएगी.
- 25 जून 27 जून 28 जून 30 जून 2 जुलाई 4 जुलाई 5 जुलाई और 7 जुलाई को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस बारास्ता, रोजा सीतापुर सिटी, बुढ़वल होकर जाएगी.