हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA: अंबाला की कई कॉलोनियों ने खुद को किया लॉकडाउन - लॉकडाउन का असर अंबाला

देशभर में लॉकडाउन का असर देखा जा रहा है. अंबाला की कई कॉलोनियां ऐसी हैं जिन्होंने खुद को लॉकडाउन करने के लिए गेटों पर ताला जड़ दिया है.

society gates closed in ambala due to lockdown
बाला की कई कॉलोनियों ने खुद को किया लॉकडाउन

By

Published : Mar 26, 2020, 11:34 PM IST

अंबाला: कोरोना वायरस को जड़ से उखाड़ फेकने के लिए देश को लॉकडाउन किया गया. पीएम मोदी के आह्वान पर जहां लोगों ने घरों में रहना का फैसला लिया है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी जो इस बीच भी बेवजह घरों से बाहर आ रहे हैं. ऐसे लोग सेक्टर या फिर कॉलोनियों में ना घूमे, इसके लिए अंबाला की कई ऐसी कॉलोनियां हैं, जिन्होंने खुद को पूरी तरह से लॉकडाउन किया है.

कॉलोनियों ने गेटों को बंद कर दिया है, ताकि लोग बाहर न जाए और बाहरी लोग अंदर न आए. लोगों ने बताया कि ऐसा कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि कुछ लोग घरों में नहीं रह रहे थे. जिनकी वजह से कोरोना फैल सकता था. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना को खत्म करना है तो हम सभी को 14 अप्रैल तक अपने घरों में रहना होगा. ये वक्त भारत के लिए काफी अहम है. अगर हम इस दौरान गंभीर नहीं हुई तो कोरोना का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा.

अंबाला की कई कॉलोनियों ने खुद को किया लॉकडाउन

ये भी पढ़िए:LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 26 मार्च को रात नौ बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 649 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 45 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details