अंबाला: कोरोना वायरस को जड़ से उखाड़ फेकने के लिए देश को लॉकडाउन किया गया. पीएम मोदी के आह्वान पर जहां लोगों ने घरों में रहना का फैसला लिया है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी जो इस बीच भी बेवजह घरों से बाहर आ रहे हैं. ऐसे लोग सेक्टर या फिर कॉलोनियों में ना घूमे, इसके लिए अंबाला की कई ऐसी कॉलोनियां हैं, जिन्होंने खुद को पूरी तरह से लॉकडाउन किया है.
कॉलोनियों ने गेटों को बंद कर दिया है, ताकि लोग बाहर न जाए और बाहरी लोग अंदर न आए. लोगों ने बताया कि ऐसा कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि कुछ लोग घरों में नहीं रह रहे थे. जिनकी वजह से कोरोना फैल सकता था. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना को खत्म करना है तो हम सभी को 14 अप्रैल तक अपने घरों में रहना होगा. ये वक्त भारत के लिए काफी अहम है. अगर हम इस दौरान गंभीर नहीं हुई तो कोरोना का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा.