अंबाला: भारत और पाकिस्तान के बीच बड़े तनाव को लेकर जिले में भी सुरक्षा प्रबंधों के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिले से लगती सीमाओं पर पुलिस ने नाके लगा रखे हैं और जगह जगह चेकिंग की जा रही है.
इसके अलावा अंबाला के इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन जोकि नॉर्थ रीजन का सबसे बड़ा आयल डिपो है. उसपर और बस स्टैंड पर भारी पुलिस तैनात है. सभी यात्रियों की चेकिंग की जा रही है.
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को लेकर अंबाला में सुरक्षा कड़ी, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर - सुरक्षा कड़ी
शहर भर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों की चेकिंग की जा रही है.
चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर
उन्होंने कहा कि हमने सभी राइडर पीसीआर को कड़े निर्देश दिए हैं कि वो लगातार जिले के अंदर पेट्रोलिंग करते रहे और क्विक रिएक्शन टीम, बम डिस्पोजल टीम और डॉग स्क्वाड भी भीड़भाड़ वाले क्षेत्र और बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रहे हैं.