अंबाला: सोमवार को सर्व कर्मचारी संघ की जिला कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में ये फैसला लिया गया कि 26 नवंबर की देशव्यापी हड़ताल से पहले 8 नवंबर को अपनी मांगों को लेकर सूबे के शहरी निकाय मंत्री अनिल विज के निवास स्थान का घेराव करेंगे.
8 नवंबर को मंत्री अनिल विज के निवास स्थान का करेंगे घेराव: सर्व कर्मचारी संघ
इस बैठक के दौरान सभी सरकारी विभागों के सर्व कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों समेत संघ के राज्य प्रधान और महासचिव ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान सर्व कर्मचारी संघ के राज्य प्रवक्ता इंदर सिंह बढ़ाना ने कहा कि उनकी कुछ अहम मांगें है जिसमें वो विशेष रूप से सरकार द्वारा श्रम कानूनों में बदलाव चाहते है. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों और सरकारी विभागों के निजीकरण के खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ आगामी 26 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल करने जा रही है लेकिन उससे पहले 8 नवंबर को नगर पालिका कर्मचारियों की काफी लंबे समय से लंबित पड़ी मांगों को लेकर शहरी गृह मंत्री अनिल विज के निवास स्थान का घेराव किया जाएगा.
8 नवंबर को गृह मंत्री अनिल विज के निवास स्थान का करेंगे घेराव: सर्व कर्मचारी संघ इंदर सिंह बढ़ाना ने बताया कि 28 अक्टूबर को राज्य के सभी ट्रेड यूनियन के साथ सर्व कर्मचारी संघ की बैठक होगी जिसके बाद 5 नंवबर को जिला उपायुक्त को हड़ताल करने का एक नोटिस दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार काफी समय से उनके द्वारा की गई मांगों को नजर अंदाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी से हर वर्ग परेशान हो चुका है और मजबूरन लोगों को सड़कों पर उतर विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़िए:फरीदाबाद में चालान काटने से गुस्साए युवकों ने होमगार्ड पर की फायरिंग