हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ISSF विश्व जूनियर शूटिंग वर्ल्ड: सरबजोत ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड पर लगाया निशाना

भारतीय निशानेबाजों ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में स्वर्णिम सफर जारी रखा है. चैंपियनशिप के छठे दिन सर्बजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल में चीन के खिलाड़ी को हराकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है.

By

Published : Jul 19, 2019, 11:33 PM IST

निशानेबाज सरबजोत

अंबाला:धीन गांव के रहने वाले सरबजोत सिंह ने जर्मनी में चल रहे विश्व जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में चीन के शूटरों को पछाड़ते हुए भारत देश के लिए गोल्ड मैडल जीता है. सरबजोत ने गोल्ड उसने दस मीटर एयर पिस्टल एकल इवेंट में जीता है.

आठ निशानेबाजों के फाइनल में 17 वर्षीय सर्बजोत शुरू में तीसरे और चौथे स्थान पर रहे लेकिन सातवें शॉट के बाद उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. उनका चीन के अपने प्रतिद्वंद्वी के साथ कड़ा मुकाबला चला और आखिर में भारतीय निशानेबाज दो अंक के अंतर से स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा.

निशानेबाज सरबजोत

सरबजोत धीन गाव में रहने वाले किसान का बेटा है. अंबाला कैंट के सेंट्रल फीनिक्स क्लब की शूटिंग रेंज के खिलाड़ी सरबजोत ने इस प्रतियोगिता से पहले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एकल और टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है, जबकि एशियन शूटिंग प्रतियोगिता में भी सरबजोत दो स्वर्ण जीत चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details