अंबाला:जिले में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल, एथलेटिक्स, जिम्नास्टिक्स, स्विमिंग पूल और 300 गज की जगह में बन रहे होस्टल का निरीक्षण करने खेल मंत्री संदीप सिंह पहुंचे. इस मौके पर खेल मंत्री अंतरराष्ट्रीय स्तर की मानदंडों पर बनने जा रहे इन स्टेडियम में हो रही देरी को लेकर खासे खफा दिखे.
'शुरू होने जा रहा है खेलो इंडिया'
प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह ने अंबाला छावनी पहुंचकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल ग्राउंड, जिमनास्टिक्स हॉल, एथलेटिक्स ग्राउंड, स्विमिंग पूल और 300 गज की जमीन पर बन रहे होस्टल का औचक निरीक्षण किया.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बन रहे होस्टल का निरीक्षण करने पहुंचे खेल मंत्री संदीप सिंह इस मौके खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि जल्द ही खेलो इंडिया शुरू होने जा रहा है. जिसके चलते हमारे पास समय बहुत कम बचा है. ऐसे में इन ग्राउंड्स का निर्माण जल्द से जल्द करवाना हमारी पहली प्राथमिकता है.
उन्होंने कहा कि पहले से ही इन ग्राउंड्स और हॉल्स को बनाने में काफी देरी हो चुकी है और ये सब ठेकेदार की कारगुजारी है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार को डेडलाइन दी जा चुकी है और अगर ये तय समय में निर्माण नहीं कर पाते तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं-पर्यटन दिवस पर इस बार हरियाणा में क्या रहेगा खास, सुनिए पर्यटन मंत्री का बयान