अंबाला: जिले में पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में है. एक के बाद एक पुलिस आरोपियों की धरपकड़ करने में लगी है. इसी कड़ी में होली की नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक स्नैचर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक स्नैचर होली के दिन अपने साथी के साथ पंजोखरा थाना के इलाके में घूम रहा था, जिसे पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान धरदबोचा है.
नाकेबंदी कर स्नैचर की धरपकड़
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने स्नेचिंग की वारदात को कबूल किया है. आपको बता दें अंबाला पुलिस ने आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा था. कुछ दिनों पहले दो आरोपियों ने एक महिला के साथ स्नेचिंग की थी.
अंबाला में नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक स्नैचर को पकड़ा, देखें वीडियो अंबाला ने पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए मनप्रीत नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरा साथी फरार चल रहा है. पकड़े गए आरोपी पर पुलिस को कई वारदातों में शामिल होने का शक है.
ये भी जानें-चंडीगढ़ः पिटबुल कुत्ते ने एक और लड़की को बनाया शिकार
आरोपी से पूछताछ जारी
पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाने के लिए उठाए जा रहे कदम सही में ही सराहनीय है. पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ये पता लगा रही है कि आरोपी और उसके साथी ने और कितने वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी को पकड़ने और स्नैचिंग में इस्तेमाल स्कूटी को जब्त करने का दावा कर रही है.