हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहे हैं पॉलीथिन बैग, कई दुकानदारों के काटे चालान - plastic free ambala

नगर परिषद के क्लर्क सुरेंद्र राणा ने बताया कि रोक के बाद भी अंबाला में पॉलीथिन का प्रयोग हो रहा है. ज्यादातर सब्जी वाले पॉलीथिन का प्रयोग कर रहे हैं. उन्हीं पर लगाम लगाने के लिए नगर परिषद की ओर से ये अभियान चलाया गया.

plastic free campaign in ambala
अंबाला में दुकानदारों के काटे चालान

By

Published : Nov 28, 2019, 10:41 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 10:50 PM IST

अंबाला: शहर में आज भी पॉलीथिन बैग धड़ल्ले से बिक रहे हैं, हालांकि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पॉलीथिन बैग के प्रयोग करने पर रोक लगाई हुई है. इसके बावजूद अंबाला में रेहड़ी वालों से लेकर सब्जी के थोक विक्रेता तक हर कोई पॉलीथिन का प्रयोग कर रहा है.

अंबाला में इस्तेमाल हो रहे पॉलीथिन बैग
गुरुवार को अंबाला छावनी की मुख्य सब्जी मंडी में नगर परिषद कर्मचारिओं ने पॉलिथीन का इस्तेमाल कर रहे रेहड़ी वालों और थोक विक्रेताओं का चालान किया. छोटे रेहड़ी वालों के चालान तो मौके पर काट दिए गए, जबकि थोक व्यापारिओं के चालान नगर परिषद के अधिकारी उनके पास से बरामद पॉलिथीन बैग्स के स्टॉक के आधार पर करेंगे.

अंबाला में धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहे हैं पॉलीथिन बैग

अंबाला नगर परिषद ने चलाया चेकिंग अभियान
नगर परिषद के क्लर्क सुरेंद्र राणा ने बताया कि रोक के बाद भी शहर में पॉलीथिन का प्रयोग हो रहा है. ज्यादातर सब्जी वाले पॉलीथिन का प्रयोग कर रहे हैं. उन्हीं पर लगाम लगाने के लिए नगर परिषद की ओर से ये अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़िए:तबादले के बाद IAS अशोक खेमका की तारीफ, अनिल विज बोले- वो अच्छा काम कर रहे थे

पॉलीथिन का इस्तेमाल करने पर कटे चालान

सुरेंद्र राणा ने बताया कि ये नगर परिषद की ओर से रुटीन कार्रवाई थी. जहां-जहां पर पॉलीथिन बैग्स के इस्तेमाल की शिकायतें पाई गई. वहां से चालान किए गए, साथ ही उन्होंने बताया कि सब्जी के थोक विक्रेताओं के स्टॉक को चेक करने के बाद ही उनपर जरूरी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया की अभी तक 6 से 7 रेहड़ी वालों के चालान कटे गए हैं. जबकि पहले भी सभी को पॉलीथिन का इस्तेमाल ना करने की हिदायतें दी जा चुकी हैं.

Last Updated : Nov 28, 2019, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details