अंबाला: शहर में आज भी पॉलीथिन बैग धड़ल्ले से बिक रहे हैं, हालांकि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पॉलीथिन बैग के प्रयोग करने पर रोक लगाई हुई है. इसके बावजूद अंबाला में रेहड़ी वालों से लेकर सब्जी के थोक विक्रेता तक हर कोई पॉलीथिन का प्रयोग कर रहा है.
अंबाला में इस्तेमाल हो रहे पॉलीथिन बैग
गुरुवार को अंबाला छावनी की मुख्य सब्जी मंडी में नगर परिषद कर्मचारिओं ने पॉलिथीन का इस्तेमाल कर रहे रेहड़ी वालों और थोक विक्रेताओं का चालान किया. छोटे रेहड़ी वालों के चालान तो मौके पर काट दिए गए, जबकि थोक व्यापारिओं के चालान नगर परिषद के अधिकारी उनके पास से बरामद पॉलिथीन बैग्स के स्टॉक के आधार पर करेंगे.
अंबाला नगर परिषद ने चलाया चेकिंग अभियान
नगर परिषद के क्लर्क सुरेंद्र राणा ने बताया कि रोक के बाद भी शहर में पॉलीथिन का प्रयोग हो रहा है. ज्यादातर सब्जी वाले पॉलीथिन का प्रयोग कर रहे हैं. उन्हीं पर लगाम लगाने के लिए नगर परिषद की ओर से ये अभियान चलाया गया.