हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA: अंबाला में सोशल डिस्टेंसिंग से कोसो दूर लोग

अंबाला शहर विधानसभा के नागरिक अस्पताल में पहुंचे लोग सोशल डिस्टेंसिंग से कोसो दूर नजर आए. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए मार्क बनाए हैं. उसके वाबजूद लोग उसकी पालना नहीं कर रहे हैं.

people not following  social distancing
अंबाला में सोशल डिस्टेंसिंग से कोसो दूर लोग

By

Published : Mar 27, 2020, 10:01 PM IST

अंबाला: कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी से बचाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 21 दिनों तक समूचे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है, लेकिन लोग हैं कि इस महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

CORONA: अंबाला में सोशल डिस्टेंसिंग से कोसो दूर लोग

केंद्र सरकार, राज्य सरकारें हो या फिर जिला प्रशासन सभी आमजन को कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी से बचाव के चलते जागरुक कर रहे हैं. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की अहमीयत भी बताई जा रही है, लेकिन अफसोस इस बात है कि लोग अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग की जरुरत को समझ नहीं पा रहे हैं.

अंबाला शहर विधानसभा के नागरिक अस्पताल में पहुंचे लोग सोशल डिस्टेंसिंग से कोसो दूर नजर आए. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए मार्क बनाए हैं. उसके वाबजूद लोग उसकी पालना नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़िए:अंबाला में जरूरी सामान की होगी होम डिलीवरी, इन नंबर पर करें कॉल

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आज 27 मार्च के शाम चार बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 724 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 67 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details