अंबाला: पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन का असर हरियाणा के अंबाला में साफ नजर आ रहा है. किसानों के आंदोलन के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर (cancellation of trains in Ambala) दिया गया है. जिससे ट्रेनों से पंजाब और जम्मू जाने वाली यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेलगाड़ियों को अंबाला में ही रद्द करने से बसों में भीड़ बढ़ गई है और रोडवेज प्रशासन को भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसें लगानी पडी है.
गौरतलब है कि अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से रोजाना कई ट्रेनों का आना-जाना होता है. लेकिन पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन रेलवे और यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. फिरोजपुर मंडल के रेलवे ट्रैक पर चल रहे आंदोलन से रेल यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. रेलवे ने एहतियात के तौर पर पंजाब जाने वाली करीब 35 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानियां हो रही है और सभी यात्रियों को बसों द्वारा ही पंजाब की ओर जाना पड़ रहा है. जिसके कारण बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ हो गई है.
अंबाला कैंट बस स्टैंड पर यात्रियों ने बताया कि उन्होंने पंजाब और जम्मू जाने के लिए पहले से रेलगाड़ियों में आरक्षण करवा रखा था. लेकिन पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से रेलगाड़ियों को रद्द करने की सूचना मिलने पर यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है. यात्रियों ने बताया कि रेलवे ने पहले से लिया किया हुआ किराया भी वापस नहीं किया और अब हमें और पैसा खर्च करके बसों द्वारा पंजाब और जम्मू जाने के लिए साधन ढूंढना पड़ रहा है. जिससे हमें भारी कठिनाई हो रही है .