हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन: अंबाला में भी दिखा असर, ट्रेनें रद्द होने से लोगों को हो रही परेशानी - Indian Railway News

पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन रेल यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. आंदोलन के चलते अंबाला में कई ट्रेनों को रद्द कर (cancellation of trains in Ambala) दिया गया है. जिससे रेलयात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

cancellation of trains in Ambala
cancellation of trains in Ambala

By

Published : Dec 23, 2021, 8:37 PM IST

अंबाला: पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन का असर हरियाणा के अंबाला में साफ नजर आ रहा है. किसानों के आंदोलन के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर (cancellation of trains in Ambala) दिया गया है. जिससे ट्रेनों से पंजाब और जम्मू जाने वाली यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेलगाड़ियों को अंबाला में ही रद्द करने से बसों में भीड़ बढ़ गई है और रोडवेज प्रशासन को भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसें लगानी पडी है.

गौरतलब है कि अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से रोजाना कई ट्रेनों का आना-जाना होता है. लेकिन पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन रेलवे और यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. फिरोजपुर मंडल के रेलवे ट्रैक पर चल रहे आंदोलन से रेल यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. रेलवे ने एहतियात के तौर पर पंजाब जाने वाली करीब 35 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानियां हो रही है और सभी यात्रियों को बसों द्वारा ही पंजाब की ओर जाना पड़ रहा है. जिसके कारण बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ हो गई है.

पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन: अंबाला में भी दिखा असर

अंबाला कैंट बस स्टैंड पर यात्रियों ने बताया कि उन्होंने पंजाब और जम्मू जाने के लिए पहले से रेलगाड़ियों में आरक्षण करवा रखा था. लेकिन पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से रेलगाड़ियों को रद्द करने की सूचना मिलने पर यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है. यात्रियों ने बताया कि रेलवे ने पहले से लिया किया हुआ किराया भी वापस नहीं किया और अब हमें और पैसा खर्च करके बसों द्वारा पंजाब और जम्मू जाने के लिए साधन ढूंढना पड़ रहा है. जिससे हमें भारी कठिनाई हो रही है .

ये भी पढ़ें-लड़कियों की शादी की उम्र पर जींद में खाप महापंचायत, हिंदू मैरिज एक्ट में भी बदलाव की मांग

वहीं यात्रियों की परेशानी को देखते हुए जीएम रोडवेज अंबाला ने बताया कि रेलवे द्वारा पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से पंजाब जाने वाली रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. जिससे अंबाला छावनी बस अड्डे पर पंजाब जाने वाले यात्रियों का तांता लग गया है. इसी वजह से रोजवेज ने अतिरिक्त बस से पंजाब जाने के लिए यात्रियों को मुहैया करा दी है. जिससे यात्रियों को कोई परेशानी ना हो सके.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

ABOUT THE AUTHOR

...view details