अंबाला: लॉकडाउन में बिजली विभाग सतर्क हो गया है. अब 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ जनता को सुविधाएं देने का काम शुरू कर दिया है. पहले बिजली उपभोक्ताओं को बिना रीडिंग के एस्टीमेट बिल भेजे गए थे, लेकिन अब उपभोक्ताओं को रीडिंग वाले बिल भेजने की व्यवस्था शुरू की जा रही है. उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता ने इस बात की जनाकरी दी.
उन्होंने बताया कि पहले लॉकडाउन के दौरान रीडिंग नहीं ले पाए थे. अब ठेकेदार के कर्मी घर-घर बिजली रीडिंग लेकर बिल भेजेंगे. जिनके पहले गलत बिल आ गए थे, उन्हें अब सही करके बिल भरने की अपील की जा रही है. ग्राहक बिल भरने के बाद मिले राजस्व से देश और विभाग को मदद मिलेगी और काम सुचारु चल पाएगा.