अंबाला: उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बड़ा फैसला करते हुए ग्राहकों को राहत दी (North Haryana Bijli Vitran Nigam) है. अब बिजली विभाग हर महीने उपभोक्ताओं से बिजली बिल में मीटर किराया नही वसूलेगा. कनेक्शन सिक्योरिटी से ही मीटर किराया काट लिया जाएगा. इससे जनता के बिजली बिलों में हर महीने 25 से 50 रुपए की कमी आएगी.
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं को अब बिजली के मीटर के किराए के रूप में हर महीने लगने वाले चार्ज से निजात मिल जाएगी. दरअसल अब तक बिजली निगम द्वारा लगाए गए मीटर का किराया ग्राहको से बिजली बिल में जोड़कर वसूला जाता था. विभाग ने फैसला लिया है कि 8 जनवरी 2022 से पहले बिजली विभाग द्वारा लगाए गए मीटर की सिक्योरिटी राशि से ही मीटर का किराया काट लिया जाएगा. इससे पहले मीटर का किराया 5-10 साल में पूरा होने के बावजूद बिजली निगम मीटर का किराया वसूली जारी रखता था.