अंबाला:हरियाणा में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. पिछले 48 घंटों में अकेले अंबाला जिले में ही 15 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. बड़ी बात ये है कि इन मरीजों में कोरोना वायरस से लक्षण नहीं हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला जिले में स्थित मुलाना मेडिकल यूनिवर्सिटी के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर एलएन गर्ग से बातचीत की.
यहां 5 जिलों से संक्रमित मरीज होते हैं एडमिट
अंबाला जिले में स्थित एमएम यूनिवर्सिटी जिसे हरियाणा सरकार ने कोविड-19 अस्पताल घोषित किया है वहां प्रदेश के 5 जिलों- अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और करनाल के कोरोना संक्रमित मरीज एडमिट किए जाते हैं. डॉक्टर एलएन गर्ग ने बताया कि अभी तक हमारे पास 75 कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीज एडमिट हैं, लेकिन आज अचानक अंबाला और करनाल से 11 कोरोना संक्रमित मरीजों के आने से यह आंकड़ा बढ़कर 86 हो गया है.