अंबाला: दुनिया भर में तेजी से कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे अनगिनत लोगों की खबरों के बीच में अंबाला जिले वासियों के लिए राहत की खबर है. अभी तक अंबाला जिले से लगभग 18 सैंपल कोरोना वायरस के संदिग्ध संक्रमित मरीजों के भेजे गए थे, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि पूरे जिले से लगभग 18 कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल भेजे गए थे. जिसमें से 14 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और बाकी के 4 संदिग्ध कोरोना वायरस के संदिग्धों की कैटेगरी में नहीं आते. इसके अलावा आज दो और कोरोना संदिग्धों के सैंपल पीजीआई चंडीगढ़ भेजे गए हैं. डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि जिले में स्वाइन फ्लू के एक मरीज की मृत्यु हुई है जो कि पहले से दिल की मरीज थी.
ये भी पढ़िए:LOCKDOWN के बाद भी नहीं माने लोग तो प्रशासन और पुलिस ने मिलकर कसा शिकंजा