अंबाला में इंसानियत शर्मसार अंबाला:हरियाणा के अंबाला कैंट में एक बार फिर मां की ममता शर्मसार हुई है. अंबाला जगाधरी रोड के पास से गुजर रही टांगरी नदी के पुल के नीचे एक नवजात का शव मिला है. कूड़ा उठा रहे बच्चों ने स्थानीय दुकानदारों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मिली जानकारी के मुताबिक, नवजात अस्पताल में इस्तेमाल किए जाने वाले हरे कपड़े में लिपटा हुआ था. साथ ही सर्जिकल कैंची भी बरामद हुई है. आशंका जताई जा रही है कि किसी कुंवारी लड़की ने लोक-लाज के भय से जन्म के बाद बच्चे को फेंक दिया.
नगर थाना प्रभारी महेश ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया की वहां के पड़ोसी दुकानदार का बयान लेकर मुकदमा दर्ज कर करवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि बच्चे के भ्रूण को नागरिक हस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है और जिन्होंने ये जघन्य अपराध किया है उनके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की जायेगी. उन्होंने बताया की नवजात शिशु लड़का है. थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे का भ्रूण नागरिक हस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है.
ये भी पढ़ें:'हत्यारी मां' को उस अपार्टमेंट में ले जाएगी पुलिस, जहां मासूम को उतारा मौत के घाट
ये भी पढ़ें:सिरसा की देवीलाल यूनिवर्सिटी में गुमनाम चिट्ठी में प्रोफेसर पर लगाए आरोपों में नया खुलासा, 300 छात्राओं के बयान दर्ज