हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: कैंट रेलवे स्टेशन पर सांसद ने फहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा - ambala railway station

सांसद रतन लाल कटारिया ने अंबाला रेलवे स्टेशन पर 100 फीट लंबा तिरंगा फहराया और शौचालय का उद्घाटन किया.

सांसद रतन लाल कटारिया

By

Published : Feb 26, 2019, 6:18 PM IST

अंबाला: कैंट रेलवे स्टेशन पर सांसद रतन लाल कटारिया ने 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया और रेलवे स्टेशन पर शौचालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई पर भी बयान दिया.


वहीं दूसरी ओर सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि 100 फीट का राष्ट्रीय ध्वज अंबाला में फहराया जाना एक ऐतिहासिक कार्य है. साथ ही उन्होंने कहा कि देर रात जो भारतीय सेना ने अपने शौर्य का परिचय दिया और पाकिस्तान स्तिथ जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया यह एक बहुत शुभ संकेत है. इससे देश के दुश्मनों को यह बात समझ आ गई होगी कि एगर कोई हमारे देश पर बुरी नजर डालेगा तो उसको उसी के लहजे में जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राफेल जहाज सबसे पहले अंबाला कैंट एयरफोर्स पर लाया जाएगा.


इस मौके पर डीआरएम दिनेश कुमार ने कहा कि रेल मंत्रालय की नीति के तहत देश के सभी मुख्य रेलवे स्टेशन्स पर 100 फीट का राष्ट्रीय तिरंगा फहराया जाएगा. जिसके चलते आज अंबाला में झण्डा लगाया गया और बहुत जल्द चंडीगढ़ में भी लगाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि छावनी रेलवे स्टेशन पर एक बैटल टैंक और रेल इंजन भी लगाया गया है, जो अंबाला में भारतीय सेना की उपस्थिति को भी साझा करेगा.

सांसद रतन लाल कटारिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details