हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: करणी सेना प्रमुख ने उन्नाव गैंगरेप के दोषियों को सबक सिखाने की अपील की - करणी सेना ने दुष्कर्म के दोषियों सबक सिखाने की अपील

अंबाला में करणी सेना प्रमुख सूरज पाल अम्मू ने उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यूपी पुलिस को हैदराबाद पुलिस की तर्ज पर दुष्कर्म के दोषियों को सबक सिखाना चाहिए.

karni sena chief appealed to up cm yogi
कर्णी सेना प्रमुख सूरजपाल अम्मू

By

Published : Dec 9, 2019, 1:28 PM IST

अंबाला: हरियाणा बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और करणी सेना के प्रमुख सूरजपाल अम्मू ने उन्नाव में रेप पीड़िता की मौत के बाद प्रतिक्रिया देते हुए यूपी पुलिस व सीएम योगी को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस को हैदराबाद पुलिस की तर्ज पर रेप को दोषियों का सबक सीखाना चाहिए.

सीएम योगी से की अपील
उन्होंने कहा कि यूपी के अंदर हजारो कर्ण सेना के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने सीएम योगी से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से आपने कुछ समय पहले यूपी पुलिस को बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. उसी के आधार पर उन्नाव रेप में दोषियों पर कार्रवाई करने का आदेश दे.

करणी सेना प्रमुख ने यूपी के सीएम योगी से की अपील

ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार ने ग्रुप-डी के हजारों कर्मचारियों को दी बड़ी राहत

'दोषियों को सबक सीखाएगी करणी सेना'
करणी सेना के प्रमुख के अनुसार यूपी पुलिस दोषियों को सबक सिखाती है तो ठीक है नहीं तो अगर वे दोषी करणी सेना के हाथ आ जाते हैं. तो उनका इलाज ठीक से किया जाएगा और फिर वो लोग किसी भी बहन-बेटी की ओर आंख उठा कर नहीं देख सकेंगे.

हैदराबाद पुलिसकर्मियों को करेंगे सम्मनित
करणी सेना प्रमुख की मानें तो हैदराबाद पुलिस ने 125 करोड़ लोगों की आवाज़ को सुना और सामूहिक दुष्कर्म के सभी आरोपियों का एनकाउंटर कर उनको उनके अंजाम तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना पुलिस को इस काम के लिए करणी सेना सलाम करती है और एनकाउंटर में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को करणी सेना सम्मानित करेगी.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: दुष्कर्म में असफल होने पर युवती को जिंदा जलाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details