हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गृह मंत्री के दरबार में हनीप्रीत ने लगाई गुहार, राम रहीम से मिलने की मांगी इजाजत - हनीप्रीत की अनिल विज से गुहार

सिरसा पुलिस के हनीप्रीत और राम रहीम की मुलाकात पर आपत्ति जताए जाने के बाद अब हनीप्रीत गृह मंत्रालय पहुंच गई है. हनीप्रीत के नाम की अर्जी लेकर हनीप्रीत के वकील ने गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात कर सुनारिया जेल में बंद डेरा चीफ राम रहीम से हनीप्रीत को मिलने देने की इजाजत मांगी है.

honeypreet ram rahim meeting
गृह मंत्री के दरबार में हनीप्रीत ने लगाई गुहार

By

Published : Nov 27, 2019, 12:41 PM IST

अंबालाःडेरा चीफ गुरमीत राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार इन दिनों डेरा प्रमुख से मिलने के लिए बेताब है. लगभग दो साल अंबाला जेल में बिताने के बाद जमानत पर बाहर आई हनीप्रीत राम रहीम से मिलने के लिए तरस रही है. शायद इसीलिए हनीप्रीत ने अब सूबे के गृह मंत्री के दरबार में राम रहीम से मुलाकात की इजाजत दिए जाने की गुहार लगाई है.

विज से मिले हनीप्रीत के वकील
हनीप्रीत के वकील ने गृहमंत्री से गुहार लगाई कि हनीप्रीत को सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम से मिलने की इजाजत दी जाए. अनिल विज से मिलने पहुंचे हनीप्रीत के वकील ने कहा कि एक बेटी को बाप से मिलने दिए जाने की इजाजत मांगने के लिए वो अनिल विज के पास पहुंचे हैं. हनीप्रीत के वकील ने बताया कि हनीप्रीत जेल से बाहर आने के बाद से ही डेरा प्रमुख से मुलाकात के प्रयासों में जुटी है.

हनीप्रीत के वकील ने गृह मंत्री से मुलाकात कर राम रहीम से मिलने की इजाजत मांगी

बेताब है बाबा की'हनी'
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से जेल में उनका परिवार लगातार मुलाकात कर रहा है, लेकिन बावजूद इसके हनीप्रीत के वकील ये दावा कर रहे हैं कि गुरमीत राम रहीम ने जो आदेश हनीप्रीत को देने हैं उसके लिए इन दोनों की जेल में मुलाकात बेहद जरुरी है. इतना ही नहीं डेरा प्रमुख की जमानत के मुद्दे को लेकर भी हनीप्रीत के वकील ने कहा कि कौन लोग इसमें अड़चन पैदा कर रहे हैं इसकी जानकारी भी डेरा प्रमुख सिर्फ और सिर्फ हनीप्रीत ही को देंगे.

ये भी पढ़ेंःपंचकूला हिंसा मामला: CJM कोर्ट में पेश हुई हनीप्रीत, 13 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

राम रहीम के पास कौन सा बड़ा राज?
जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद से ही हनीप्रीत डेरा प्रमुख से मिलने के प्रयासों में जुटी है. जिसके चलते सिरसा पुलिस भी दोनों की मुलाकात किए जाने पर आपत्ति जाहिर कर चुकी है. ऐसे में हनीप्रीत के वकील की बातों पर गौर किया जाए तो ये भी अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा कर रहे हैं कि आखिर ऐसे क्या संदेश हैं जो गुरमीत राम रहीम अपने परिवार को नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ हनीप्रीत को ही देना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details