हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी को बताया नफरत का सौदागर, विपक्षी नेताओं की एकजुटता को कहा 'फ्यूज बल्ब' - Ambala latest news

गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Home Minister Anil Vij on Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी पर हेट इंडिया कैंपेन चलाने का भी आरोप लगाया है.

Home Minister Anil Vij on Rahul Gandhi
गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी को बताया नफरत का सौदागर

By

Published : Jun 2, 2023, 8:32 PM IST

अंबाला: गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा विदेश में बयानबाजी करने पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने राहुल गांधी पर हेट इंडिया कैंपेन चलाने का आरोप लगाया है. मंत्री विज ने कहा कि राहुल गांधी मोहब्बत के बाजार में नफरत के सौदागर बन गए हैं. इस दौरान उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी को अभी यह नहीं पता कि हिंदुस्तान आजाद हो गया है. यहां की समस्याओं का समाधान चुनी गई सरकारें करती हैं. हमारी समस्याओं का समाधान विदेशियों को नहीं करना है.

इस दौरान हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को विपक्षी नेताओं के चुंगल से बाहर निकलने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि पहलवान हमारे नेशनल हीरो हैं और सारे देश की भावना इनके साथ है. गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेशों में प्रायोजित कार्यक्रम में जाकर हिंदुस्तान की छवि को खराब कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :कैथल में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा बोले, 'जब-जब देश में नारी का अपमान हुआ तब जनता ने किया सत्ता परिवर्तन'

राहुल गांधी द्वारा इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को पूरी तरह सेक्युलर बताने पर गृह मंत्री अनिल विज ने खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि राहुल गांधी तो देश का नया इतिहास लिखना चाहते हैं. जब एक ही नाम से पार्टी है तो उसी नाम के लिए उसने काम किया है, चाहे वो आजादी से पहले हो या आजादी के बाद. अब राहुल कुछ अंतरराष्ट्रीय मुस्लिम नेताओं के प्रभाव के कारण इस प्रकार की बातें कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :हरियाणा में कांग्रेस की घोषणाओं से गरमाई सियासत, बीजेपी- जेजेपी ने लगाया ये आरोप


विपक्षी एकता पर कसा तंज: कांग्रेस समेत अन्य विपक्ष के एकजुट होने पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बहुत सारे फ्यूज बल्ब इकट्ठे कर लें तो भी रोशनी नहीं की जा सकती है. यह सभी फ्यूज बल्ब हैं, इनको लोग देख चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति को नई दशा और दिशा दी है. लोग उनसे सहमत भी हैं. अंबाला लोकसभा सीट पर उपचुनाव मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर चुनाव होते हैं तो भाजपा को कोई विशेष तैयारी नहीं करनी होगी. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा फील्ड में रहते हैं.


गृह मंत्री की पहलवानों को नसीहत: गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कहीं कोई महापंचायत हो या फिर कोई अखाड़ा, खिलाड़ियों को अति शीघ्र इन विपक्षी लोगों के चुंगल से बाहर आना चाहिए. खिलाड़ी आंदोलन करें, यह उनका अधिकार है. लेकिन खिलाड़ी इनके राजनीतिक हितों की बली न चढ़े. उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों की सुन भी रही है. खिलाड़ियों ने समिति बनाने, एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी, वह करा दी गई है. यह हमारे नेशनल हीरो हैं लेकिन विपक्षी नेताओं के चुंगल में फंसकर थोड़ा सा मामला खराब हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details