हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा टेक्निकल विभाग ने बनाया UV डिसइनफेक्ट बॉक्स, गृह मंत्री ने किया उद्घाटन - यूवी डिसइनफेक्ट बॉक्स न्यूज

हरियाणा टेक्निकल विभाग ने UV बॉक्स बनाया है जिससे चीजों को डिसइनफेक्ट किया जा सकता है. रविवार को गृह मंत्री अनिल विज ने इस बॉक्स का फीता काट कर उद्घाटन किया.

home minister anil vij inaugurate uv disinfection box made by haryana technical department
हरियाणा टेक्निकल विभाग ने बनाया UV डिसइंफेक्ट बॉक्स

By

Published : May 10, 2020, 8:59 PM IST

अंबाला:देश में कोरोना संक्रमण निरंतर बढ़ता जा रहा है. वहीं राज्य सरकारें और सरकारी विभाग हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसी कड़ी में हरियाणा टेक्निकल एजुकेशन विभाग ने सरकारी कार्यालयों में फाइल्स और बाकी सामान डिसइनफेक्ट करने के लिए UV डिसइनफेक्ट बॉक्स का निर्माण किया है. जिसमें अधिकारियों और मंत्रियों तक पहुंचने वाली फाइलों को डिसइनफेक्ट किया जा सकेगा.

हरियाणा का टेक्निकल एजुकेशन विभाग इन दिनों कई नए आविष्कार कर रहा है. इससे पहले विभाग ने कोविड-19 सैंपल कलेक्शन कियोस्क का निर्माण किया और अब एक और नए UV बॉक्स को तैयार किया है. जिसमें सरकारी फाइल्स, दस्तावेजों को डिसइनफेक्ट किया जा सकेगा. इस नए आविष्कार को लेकर हरियाणा टेक्निकल एजुकेशन विभाग के डायरेक्टर गृह मंत्री अनिल विज के निवास पर पहुंचे. गृह मंत्री अनिल विज ने इस बॉक्स का फीता काटकर शुभारंभ किया और इस बॉक्स की कार्यप्रणाली को विस्तार से जाना.

हरियाणा टेक्निकल विभाग ने बनाया UV डिसइनफेक्ट बॉक्स, गृह मंत्री ने किया उद्घाटन

प्रिंसिपल ने दी UV बॉक्स की जानकारी

इस UV बॉक्स के बारे में जानकारी देते हुए पॉलिटेक्निक संस्थान के प्रिंसिपल ने बताया कि बॉक्स में UV किरणों के जरिए फाइलों, खाने के डिब्बे और अन्य सामान को वायरस मुक्त किया जा सकता है, क्योंकि सभी वस्तुओं को लिक्विड सैनिटाइजर से सैनिटाइज नहीं किया जा सकता. उन्होंने बताया कि जिस तरह कई राज्यों के आला अधिकारी फाइलों के माध्यम से संक्रमण की चपेट में आये हैं, हरियाणा में ऐसा ना हो इसके लिए इस बॉक्स का निर्माण किया गया है.

इसमें फाइलों को रखकर टाइमर सेट करने के बाद लगभग आधे घंटे के लिए छोड़ना होगा. जिसके बाद फाइलें वायरस मुक्त हो जाएंगी. आज विभाग ने इस बॉक्स के साथ-साथ एक ऑटोमैटिक हैंड सैनिटाइजिंग उपकरण भी गृह मंत्री को सौंपा जो बिना छुए ही हाथ सैनिटाइज करने का काम करेगा.

विभाग की खोज से खुश हुए गृह मंत्री

बता दें कि प्रदेश में गृह, स्वास्थ्य, शहरी स्थानीय निकाय जैसे अहम मंत्रालयों को संभाल रहे अनिल विज के पास टेक्निकल एजुकेशन विभाग की जिम्मेदारी भी है. ये विभाग आये दिन कोरोना से बचाव के लिए नए-नए उपकरण बना रहा है. टेक्निकल विभाग की इस खोज से विज खुश नजर आये. उन्होंने बताया कि ये विभाग कोरोना काल में बहुत आवश्यक चीजें बना रहा है और इनके बनाए जा रहे उपकरण बेहद सफल साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज जब हमें कोरोना के साथ जीने के तरीके ढूंढने हैं ऐसे दौर में ये विभाग सराहनीय काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें-जानें हरियाणा के किस जिले में कितना है पेट्रोल-डीजल का दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details