अंबाला:देश में कोरोना संक्रमण निरंतर बढ़ता जा रहा है. वहीं राज्य सरकारें और सरकारी विभाग हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसी कड़ी में हरियाणा टेक्निकल एजुकेशन विभाग ने सरकारी कार्यालयों में फाइल्स और बाकी सामान डिसइनफेक्ट करने के लिए UV डिसइनफेक्ट बॉक्स का निर्माण किया है. जिसमें अधिकारियों और मंत्रियों तक पहुंचने वाली फाइलों को डिसइनफेक्ट किया जा सकेगा.
हरियाणा का टेक्निकल एजुकेशन विभाग इन दिनों कई नए आविष्कार कर रहा है. इससे पहले विभाग ने कोविड-19 सैंपल कलेक्शन कियोस्क का निर्माण किया और अब एक और नए UV बॉक्स को तैयार किया है. जिसमें सरकारी फाइल्स, दस्तावेजों को डिसइनफेक्ट किया जा सकेगा. इस नए आविष्कार को लेकर हरियाणा टेक्निकल एजुकेशन विभाग के डायरेक्टर गृह मंत्री अनिल विज के निवास पर पहुंचे. गृह मंत्री अनिल विज ने इस बॉक्स का फीता काटकर शुभारंभ किया और इस बॉक्स की कार्यप्रणाली को विस्तार से जाना.
प्रिंसिपल ने दी UV बॉक्स की जानकारी
इस UV बॉक्स के बारे में जानकारी देते हुए पॉलिटेक्निक संस्थान के प्रिंसिपल ने बताया कि बॉक्स में UV किरणों के जरिए फाइलों, खाने के डिब्बे और अन्य सामान को वायरस मुक्त किया जा सकता है, क्योंकि सभी वस्तुओं को लिक्विड सैनिटाइजर से सैनिटाइज नहीं किया जा सकता. उन्होंने बताया कि जिस तरह कई राज्यों के आला अधिकारी फाइलों के माध्यम से संक्रमण की चपेट में आये हैं, हरियाणा में ऐसा ना हो इसके लिए इस बॉक्स का निर्माण किया गया है.