हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'राहुल गांधी राजनीति का बालक, उन्हें इतिहास पढ़ने की जरूरत' - गृह मंत्री अनिल विज हरियाणा

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि चीन ने कांग्रेस के राज में ही हमारी जमीनों पर कब्जा किया था. बीजेपी राज में ना कोई कब्जा कर सका है और ना ही किसी को कब्जा करने दिया जाएगा.

home minister anil vij comment on rahul gandhi
home minister anil vij comment on rahul gandhi

By

Published : Jul 19, 2020, 10:26 AM IST

अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राजनीति का बालक बताया है. गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी को इतिहास पढ़ने की भी सलाह दी. अनिल विज ने राहुल गांधी के उस बयान का पलटवार किया है जिसमें राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि चीन ने पीएम की कमजोर नीति का फायदा उठाया है.

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि चीन ने कांग्रेस के राज में ही हमारी जमीनों पर कब्जा किया था. बीजेपी राज में ना कोई कब्जा कर सका है और ना ही किसी को कब्जा करने दिया जाएगा. अनिल विज ने राहुल गांधी को इतिहास भी पढ़ने कही सलाह दी. अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी को किसी बड़े-बुजुर्ग से अपने परिवार का इतिहास जानना चाहिए.

इसके साथ ही गृह मंत्री अनिल विज ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा. भूपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश में बढ़ते क्राइम को लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा था. हुड्डा ने कहा था कि बीजेपी राज में प्रदेश में गुंडाराज आ चुका है. अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा के इसी बयान पर पलटवार किया है.

ये भी पढ़ें- जींद: PTI टीचरों का राज्य स्तरीय सम्मेलन, BJP सरकार को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था एकदम दुरुस्त है. उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा से सवाल पूछा कि वो कोई ऐसा केस बताए जिसमें पुलिस ने कार्रवाई ना की हो. विज ने कहा कि उनके राज में लोगों को एफआईआर दर्ज करवाने के लिए डीजीपी कार्यालय में आत्मदाह करना पड़ता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details