हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में 6 कोरोना केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट - अंबाला कोरोना केस

अंबाला में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. अंबाला में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 6 हो गई है. 6 कोरोना संक्रमित मरीजों में से पांच तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं.

Health department gets alert after CORONA case in Ambala
Health department gets alert after CORONA case in Ambala

By

Published : Apr 8, 2020, 11:46 PM IST

अंबाला: शहर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अंबाला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 6 हो चुकी हैं. 6 कोरोना संक्रमित मरीजों में से पांच तबलीगी मरकज के जमाती से जुड़े हैं.

अंबाला में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में अंबाला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5 से बढ़कर 6 हो गई है. बीते दिनों अंबाला के एक कोरोना पॉजिटिव की मौत चंडीगढ़ पीजीआई में हो चुकी है.

ये भी जानें- रोहतक के ग्रामीण क्षेत्रों में दिख रहा है लॉकडाउन का असर

बता दें कि 6 कोरोना संक्रमित मरीजों में से पांच तबलीगी मरकज से आए हुए जमाती हैं. जिनमें से चार महाराष्ट्र और एक नेपाल का बाशिंदा है. इन सभी तबलीगी कोरोना संक्रमित मरीजों को अंबाला शहर स्थित नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है.

सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि अंबाला में सबसे पहला कोरोना संक्रमित मरीज जो पंजाब का रहने वाला है, उसकी तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है. उम्मीद है कि उसकी रिपोर्ट नेगिटिव आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details