अंबाला: शहर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अंबाला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 6 हो चुकी हैं. 6 कोरोना संक्रमित मरीजों में से पांच तबलीगी मरकज के जमाती से जुड़े हैं.
अंबाला में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में अंबाला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5 से बढ़कर 6 हो गई है. बीते दिनों अंबाला के एक कोरोना पॉजिटिव की मौत चंडीगढ़ पीजीआई में हो चुकी है.
ये भी जानें- रोहतक के ग्रामीण क्षेत्रों में दिख रहा है लॉकडाउन का असर
बता दें कि 6 कोरोना संक्रमित मरीजों में से पांच तबलीगी मरकज से आए हुए जमाती हैं. जिनमें से चार महाराष्ट्र और एक नेपाल का बाशिंदा है. इन सभी तबलीगी कोरोना संक्रमित मरीजों को अंबाला शहर स्थित नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है.
सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि अंबाला में सबसे पहला कोरोना संक्रमित मरीज जो पंजाब का रहने वाला है, उसकी तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है. उम्मीद है कि उसकी रिपोर्ट नेगिटिव आएगी.